हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू कार्निवाल ग्रामीण खेलकूद उत्सव का समापन, चंडीगढ़ ने जीती बास्केटबॉल प्रतियोगिता

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने सोमवार को 10 दिवसीय कुल्लू कार्निवाल के दौरान आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता की. उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की विजेता टीमों को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए. वॉलीबॉल का अंतिम मुकाबला नारायण युवक मंडल अलेऊ तथा कुल्लू कॉम्प्लेक्स के बीच खेला गया, जिसे कुल्लू कॉम्प्लेक्स ने तीन सीधे सैटों में जीतकर 21 हजार का नकद पुरस्कार तथा ट्राफी अपने नाम की.

Kullu Carnival Rural Sports Festival
कुल्लू कार्निवाल ग्रामीण खेलकूद उत्सव

By

Published : Mar 28, 2022, 8:19 PM IST

कुल्लू:शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने सोमवार को 10 दिवसीय कुल्लू कार्निवाल के दौरान आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता की. उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की विजेता टीमों को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए. वॉलीबॉल का अंतिम मुकाबला नारायण युवक मंडल अलेऊ तथा कुल्लू कॉम्प्लेक्स के बीच खेला गया, जिसे कुल्लू कॉम्प्लेक्स ने तीन सीधे सैटों में जीतकर 21 हजार का नकद पुरस्कार तथा ट्राफी अपने नाम की.

उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये व ट्राफी प्रदान की गई. इसी प्रकार, बास्केटबॉल का मुकावला चंडीगढ़ की टीम ने हिमाचल पुलिस को हराकर जीत लिया. विजेता टीम को 21 हजार रुपये व ट्राफी तथा उपविजेता को 15 हजार रुपये व ट्राफी प्रदान की गई. रस्साकशी प्रतियोगिता में जिला की 10 महिला मंडलों की 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया. जिसमें भूतीर महिला मंडल प्रथम रहा और देव भूमि जनाहल दूसरे स्थान पर रही.

विजेता टीम को 11 हजार रुपये व ट्राफी तथा उप विजेता को 5100 रुपये ट्राफी सहित प्रदान किए गए. इस अवसर पर संबोधित करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि अढ़ाई सालों तक सभी ने कोरोना की मार को झेला है और इस दौरान अनेक गतिविधियां ठप्प सी हो गई थी. कुल्लू का दशहरा भी दो सालों से अच्छे से नहीं मना पाए हैं और ऐसे में कुल्लू कार्निवाल (Kullu Carnival Rural Sports Festival) का आयोजन एक बहुत अच्छा प्रयास रहा है.

बड़ी संख्या में कार्निवल में लोगों की आवाजाही हो रही है. 100 से अधिक हस्तशिल्प के स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें स्थानीय कारीगरों को अपने उत्पादों को बेचने के लिए एक उपयुक्त मंच उपलब्ध हुआ है. यहां स्थानीय व्यंजनों के स्टॉल लगे हैं, जिससे महिलाओं की आर्थिकी को संबल मिला है. गोविंद ठाकुर ने कुल्लू कार्निवल की इस पहल के लिए उपायुक्त के प्रयासों की सराहना भी की.

उन्होंने कहा कि इस आयोजन को अगले साल करने के भी प्रयास किए जाएंगे और इसमें अनेक अन्य गतिविधियों को भी जोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे खेल हैं जिन्हें 8-10 दिनों के बीच आसानी से करवाया जा सकता है. जिला में साहसिक खेलों का चलन है. इन खेलों को भी कार्निवल (Govind Thakur at Kullu Carnival) में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से स्थानीय नौजवानों को अपनी आजीविका कमाने के अवसर प्रदान होते हैं.

ये भी पढ़ें:छंजयार तालाब का जीर्णोद्धार, लगभग 13 लाख रुपये होंगे खर्च: राजेन्द्र गर्ग

ABOUT THE AUTHOR

...view details