कुल्लू:शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने सोमवार को 10 दिवसीय कुल्लू कार्निवाल के दौरान आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता की. उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की विजेता टीमों को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए. वॉलीबॉल का अंतिम मुकाबला नारायण युवक मंडल अलेऊ तथा कुल्लू कॉम्प्लेक्स के बीच खेला गया, जिसे कुल्लू कॉम्प्लेक्स ने तीन सीधे सैटों में जीतकर 21 हजार का नकद पुरस्कार तथा ट्राफी अपने नाम की.
उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये व ट्राफी प्रदान की गई. इसी प्रकार, बास्केटबॉल का मुकावला चंडीगढ़ की टीम ने हिमाचल पुलिस को हराकर जीत लिया. विजेता टीम को 21 हजार रुपये व ट्राफी तथा उपविजेता को 15 हजार रुपये व ट्राफी प्रदान की गई. रस्साकशी प्रतियोगिता में जिला की 10 महिला मंडलों की 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया. जिसमें भूतीर महिला मंडल प्रथम रहा और देव भूमि जनाहल दूसरे स्थान पर रही.
विजेता टीम को 11 हजार रुपये व ट्राफी तथा उप विजेता को 5100 रुपये ट्राफी सहित प्रदान किए गए. इस अवसर पर संबोधित करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि अढ़ाई सालों तक सभी ने कोरोना की मार को झेला है और इस दौरान अनेक गतिविधियां ठप्प सी हो गई थी. कुल्लू का दशहरा भी दो सालों से अच्छे से नहीं मना पाए हैं और ऐसे में कुल्लू कार्निवाल (Kullu Carnival Rural Sports Festival) का आयोजन एक बहुत अच्छा प्रयास रहा है.