मनाली: कोरोना वायरस के चलते जहां देश दुनिया में हाहाकार मचा है. वहीं, भारत में दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सरकार लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए हर तरह के कदम उठा रही है.
खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बुधवार को सोलंगनाला में बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन में कार्यरत करीब 70 नेपाली मजदूरों को निजी दुकानदार के माध्यम से दूध और पनीर बांटा. उन्होंने यहां रह रहे सभी मजदूरों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए मास्क भी दिए.
परिवहन मंत्री ने कहा हमारा प्रयास है जो बाहर से मजदूरी करने यहां आए हैं, वह भूखे नहीं रहने चाहिए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी भी इस कार्य में दिन-रात जुटे हैं और जो जरूरतमंद जहां मिलता है, वहीं पर उसे राशन प्रदान किया जा रहा है. सरकार ने प्रदेश भर में कर्फ्यू और धारा 144 लगाई है. प्रदेश के सभी सीमाओं को भी सील कर दिया गया है.
बता दें कि प्रदेश में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रदेश में आने-जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है और प्रदेश के लोगों को भी घरों के अंदर रहने को कहा गया है. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर गरीब और दिहाड़ीदार मजदूरों पर पड़ा है. कामकाज ठप होने के कारण मजदूरों पर गरीब लोगों को रोजी रोटी का संकट खड़ा हुआ है. ऐसे में इन गरीब और दिहाड़ीदार मजदूरों की सहायता के लिए प्रदेश सरकार, स्थानीय प्रशासन और कई समाज सेवी संस्थाएं आगे आई हैं.
ये भी पढ़ें:नाहन में चल रहा कम्यूनिटी कीचन, 1000 लोगों को पहुंचाया जा रहा खाना