किन्नौर:प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर इन दिनों जनजातीय जिला किन्नौर के तीन दिवसीय दौरे पर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar Kinnaur visit) हैं और आज उनके दौरे का दूसरा दिन (Governor Arlekar second day of Kinnaur tour) है. आज अपने दौरे के दूसरे दिन वे चीन सीमांत गांव छितकुल गए जहां उन्होंने आईटीबीपी जवानों से मुलाकात की.
आईटीबीपी जवानों को किया सम्मानित:राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने चीन सीमांत गांव छितकुल में आईटीबीपी के जवानों और अधिकारियों से मुलाकात के दौरान उनसे चर्चा भी की और विभिन्न गतिविधियों का जायजा भी (Governor Arlekar meet ITBP jawans in kinnaur) लिया. राज्यपाल ने जवानों को बॉर्डर पर देश की सेवा करने के लिए सम्मानित भी किया. इस दौरान जिला के प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने आईटीबीपी के जवानों के चीन सीमांत पर माइनस तापमान में ड्यूटी देने की भी सराहा है और जवानों की तारीफ भी (Governor Arlekar honored ITBP jawans) की.
समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन: अपने दौरे के पहले दिन वे सांगला घाटी गए थे, जहां उन्होंने जिला प्रशासन और गांव के लोगों और आसपास के पंचायत के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की थी. इस दौरान लोगों ने उनसे क्षेत्र में प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने का आग्रह किया और अपनी समस्याएं भी बताई. जिसपर राज्यपाल ने लोगों की समस्या को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया ताकि जिले में और भी विकास हो सके.