किन्नौर:जिला किन्नौर की सांगला घाटी में वीरवार आज प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर अपने तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उनका सांगला के जेएसडब्ल्यू जलविद्युत परियोजना के हेलीपेड पर उनका किन्नौर प्रशासन की ओर से डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक, व अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया. वहीं, किन्नौर पुलिस ने राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया.
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor reached Kinnaur) ने सांगला में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आज केंद्र सरकार जहां देश के दुर्गम क्षेत्रों का विकास कर रही है और खासकर हिमाचल प्रदेश के अंदर केंद्र सरकार ने सिरमौर के हाटी क्षेत्र को 14 सितंबर को ट्राइबल क्षेत्र का दर्जा दिया है जो हिमाचल के सिरमौर क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अंदर देश के प्रधानमंत्री द्वारा हाटी क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देकर उनके कष्टों को दूर करने का काम किया है और भविष्य में हाटी समुदाय के लोगों को जहां विकास की नई बुलंदियां मिलेंगी वहीं, एक जनजातीय क्षेत्र होने की वजह से कई योजनाओं का अधिक लाभ मिलेगा.