लाहौल-स्पीति:जिले के राजकीय उच्च विद्यालय डेमुल का आज एडीसी अभिषेक वर्मा ने औचक निरीक्षण (ADC Abhishek Verma) किया. इस दौरान कार्यकारी हेडमास्टर छेरिंग दोरजे स्कूल में अनुपस्थित पाए गए. जब स्कूली रिकॉर्ड की जांच पड़ताल की गई तो पाया कि कार्यकारी हेडमास्टर ने कोई अवकाश भी नहीं लिया था. स्कूल में कुल सात शिक्षकों में से मात्र दो शिक्षक ही स्कूल में उपस्थित पाए गए. इसके अलावा स्कूल में एक भी विद्यार्थी मौजूद नहीं था.
अटेंडेंस रजिस्टर में कार्यकारी हेडमास्टर छेरिंग दोर्जे की 22 और 23 सितंबर की उपस्थिति नहीं थी. इसके साथ ही स्कूल में टीजीटी आर्ट्स लोबजंग डोलमा और दोरजे संडूप टीजीटी मेडिकल भी अनुपस्थित पाए गए. कार्यकारी हेडमास्टर की जिम्मेवारी (Government High School Demul) बनती है कि स्कूल में और स्टाफ पर अनुशासन बनाए रखें. जब एडीसी अभिषेक वर्मा ने स्कूल में निरीक्षण किया तो ये भी पाया गया कि पिछले कुछ दिनों से स्कूल में मिड डे मील का खाना भी नहीं बन रहा था. खाना बनाने वाला स्टाफ भी अनुपस्थित था और इसके साथ ही किचन पर भी ताला लटका हुआ था. जांच में पता चला कि स्कूल में मिड डे मील नहीं बन रहा था और बच्चों को घर में लंच के लिए भेज देते थे.