कुल्लू: जिला कुल्लू में दशहरा उत्सव के बाद ढालपुर मैदान में देव स्थल को अपवित्र होने का मामला देव संसद तक पहुंच गया है. हालांकि, ठेकेदार को देवस्थल को अपवित्र करने पर 21 हजार रूपये जुर्माना लगाने के बाद देवता नाग धुम्बल ने भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह को देव संसद बुलाने के भी आदेश दिए हैं.
बता दें कि देवता नाग धुम्बल के आदेश पर भगवान रघुनाथ के छड़ीबरदार महेश्वर सिंह ने देव आदेश की जिला भर के कारदारों को सूचना दी है. सोमवार को रघुनाथपुर में कारदारों की एक बैठक में जगती(देव संसद) के आयोजन को लेकर भी चर्चा हुई. वहीं, कारदारों ने फैसला लिया है कि देव संसद को बुलाने के लिए देवी-देवताओं को पूछ कर एक तिथि निर्धारित की जाएगी और उस दिन जगती बुलाई जाएगी.