हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

देव स्थलों के अपवित्र होने पर देवता नाराज, बुलाई देव संसद

कुल्लू में दशहरा उत्सव के दौरान देव स्थल के अपवित्र होने से देवी देवता नाराज हो रहे हैं. देवता नाग धूमल ने भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह को देव संसद बुलाने के आदेश दिए हैं

देव स्थलों के अपवित्र होने पर बुलाई जाएगी देव संसद

By

Published : Oct 29, 2019, 12:36 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में दशहरा उत्सव के बाद ढालपुर मैदान में देव स्थल को अपवित्र होने का मामला देव संसद तक पहुंच गया है. हालांकि, ठेकेदार को देवस्थल को अपवित्र करने पर 21 हजार रूपये जुर्माना लगाने के बाद देवता नाग धुम्बल ने भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह को देव संसद बुलाने के भी आदेश दिए हैं.

बता दें कि देवता नाग धुम्बल के आदेश पर भगवान रघुनाथ के छड़ीबरदार महेश्वर सिंह ने देव आदेश की जिला भर के कारदारों को सूचना दी है. सोमवार को रघुनाथपुर में कारदारों की एक बैठक में जगती(देव संसद) के आयोजन को लेकर भी चर्चा हुई. वहीं, कारदारों ने फैसला लिया है कि देव संसद को बुलाने के लिए देवी-देवताओं को पूछ कर एक तिथि निर्धारित की जाएगी और उस दिन जगती बुलाई जाएगी.

वीडियो.

गौर रहे कि देव स्थलों के अवपित्र होने से देवी देवता नाराज हो रहे हैं. कुछ दिन पहले देवताओं ने भी अपने स्थल के अपवित्र होने पर प्रशासन को फटकार लगाई थी. देवता ने अब गंदगी से रूष्ट होकर देव संसद को बुलाने के आदेश दिए हैं.

बताया जा रहा है कि दशहरा उत्सव में देव धुन बजाने को लेकर भी देवता ने आपत्ति दर्ज की है. देवता का कहना है कि देवधुन को देवताओं के समक्ष बजाया जाता है. वहीं, भगवान रघुनाथ के छड़ीबरदार महेश्वर सिंह ने कहा कि धूम्बल देवता ने जगती के आदेश दिए हैं और आदेश को देव कारदारों तक भी पहुंचाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details