हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

KULLU: जिया में ब्यास नदी के किनारे युवती का शव बरामद, भूतनाथ पुल से लगाई थी छलांग - कुल्लू में आत्महत्या का मामला

ग्राम पंचायत जिया में ब्यास नदी के किनारे पुलिस को एक युवती का शव (girl body found in Beas river) मिला है. दरअसल शुक्रवार शाम के समय कुल्लू के सरवरी में भूतनाथ पुल से युवती द्वारा ब्यास नदी में छलांग लगा दी गई थी. बीती शाम से ही पुलिस की (girl body recover by Kullu police) टीम युवती की तलाश में जुटी हुई थी और अब उसका शव बरामद कर लिया गया है. युवती के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

girl body found in Beas river
जिया में ब्यास नदी के किनारे युवती का शव बरामद

By

Published : Apr 23, 2022, 3:14 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की ग्राम पंचायत जिया में ब्यास नदी के किनारे पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. युवती के शव के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम के समय कुल्लू के सरवरी में भूतनाथ पुल से युवती द्वारा ब्यास नदी में छलांग लगा (Girl jumps from Bhootnath bridge) दी गई थी. युवती को छलांग लगाता देख स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हुए और उन्होंने पुलिस को भी सूचना प्रदान की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती की तलाश के लिए ब्यास नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.

इसके बाद शनिवार सुबह भी पुलिस की टीम भुंतर के आसपास इलाके में छानबीन कर रही थी तो उसी दौरान युवती का शव जिया में नदी किनारे बरामद किया गया. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि बीती शाम से ही पुलिस की टीम युवती की तलाश में जुटी हुई थी और अब उसका शव बरामद कर (girl body recover by Kullu police) लिया गया है. युवती के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. उन्होंने बताया कि युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया गया है.

युवती देखने में नेपाली मूल की प्रतीत हो रही है और इस बारे में स्थानीय पुलिस चौकियों को भी सूचित कर दिया गया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि कोई व्यक्ति युवती की पहचान रखता है तो वे तुरंत कुल्लू पुलिस से संपर्क करें, ताकि युवती के बारे में पुलिस को सही जानकारी मिल सके और शव को परिजनों के सुपुर्द किया जा सके.

ये भी पढ़ें :मनाली के चिचोगा गांव में महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details