हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पिछले साल की तुलना इस बार दोगुने दाम में बिक रहे लहसुन, अच्छी कमाई से किसानों के खिले चेहरे

जिला कुल्लू में 1200 हेक्टेयर भूमि पर वर्तमान में लहसुन की खेती हो रही है. इन दिनों सब्जी मंडियों में धड़ाधड़ लहसुन की खेप पहुंच रही है. पिछले साल 50 रुपये और इस बार किसानों को घरद्वार पर 100 रुपये प्रति किलो लेहसुन के दाम मिल रहे हैं.

Garlic sold in 100 rupees per kg in Kullu district

By

Published : Jul 10, 2019, 12:27 PM IST

कुल्लू: लहसुन की मांग बढ़ने से दामों में भी इजाफा हो गया है. दाम बेहतर मिलने से उत्पादक के चेहरों पर रौनक आ गई है. बताया जा रहा कि जिले में बाहरी व्यापारी ने भी दस्तक दी है. ऐसे में दामों में भी उछाल आ गया है. दोगुना दाम मिलने से किसान के चेहरे खिल उठे हैं.

बड़े व्यापारी किसानों के घरद्वार पर ही लेहसुन खरीदने पहुंच रहे हैं. इस साल फसल की अच्छी कीमत मिलने से किसान खुश हैं. बेहतर दाम मिलने से किसानों की आर्थिकी भी मजबूत होगी. लहसुन उत्पादकों का कहना है कि इस बार पिछले साल की तुलना में उत्पादन कम है. गत वर्ष लहसुन के दाम अच्छे नहीं मिले थे. जिले में बीमारी के चलते भी लहसुन फसल को नुकसान हुआ है.

वीडियो.

जिला कुल्लू में 1200 हेक्टेयर भूमि पर वर्तमान में लहसुन की खेती हो रही है. इन दिनों सब्जी मंडियों में धड़ाधड़ लहसुन की खेप पहुंच रही है. ए-श्रेणी का बढ़िया लहसुन 100 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. हालांकि पिछली बार लहसुन के 50 रुपये प्रति किलो ही दाम मिल पाए थे.

लहसुन उत्पादकों ने कहा कि इस बार उन्हें लहसुन के दाम बेहतर मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाहरी व्यापारी घरद्वार पहुंचकर लहसुन की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं. बंदरोल आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन लाल ठाकुर ने कहा कि मंडियों में लहसुन की कीमत अच्छी मिल रही है. सुपर लार्ज किस्म 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है जो किसानों के लिए फायदे का सौदा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details