हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली में खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, नगर परिषद ने शेयर किया नंबर - मनाली नगर परिषद

मनाली में खुले में कचरा फेंकने वाले व्यक्ति से नगर परिषद जुर्माना वसूल करेगी. साथ ही नगर परिषद ने शहर वासियों से शिकायत व सुझाव के लिए एक व्हाटसएप नबंर जारी किया है.

Garbage problem in Manali
मनाली में खुले में कूड़ा

By

Published : Dec 2, 2019, 12:01 PM IST

मनाली:पर्यटन नगरी मनाली में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक सुदंर वादियों में घूमने आते हैं. पर्यटन सीजन में बढ़ती पर्यटकों की संख्या से होटलों से कूड़ा भी अधिक संख्या में निकल रहा है. मनाली नगर परिषद ने मनाली को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है.

मनाली में खुले में कचरा फेंकने वाले व्यक्ति से नगर परिषद जुर्माना वसूल करेगी. साथ ही नगर परिषद ने शहर वासियों से शिकायत व सुझाव के लिए एक व्हाटसएप नबंर 7018590668 जारी किया है. शहर के लोग इस नंबर पर अपनी शिकायतें और सुझाव दे सकते हैं. नगर परिषद शिकायत मिलने पर 6 घंटे के भीतर उस समस्या का हल करेगी.

वीडियो रिपोर्ट

लोग नगर परिषद के जारी किए नंबर पर खूले में कूड़ा फेंकने वालों के फोटो भी शेयर कर सकते हैं. सूचना देने वाले व्यक्ति को 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान को भी गुप्त रखा जाएगा. दरअसल लगभग 9 महीनों में हर दिन लगभग पांच से दस टन कचरा पैदा होता है जबकि गर्मियों के पर्यटन सीजन के तीन महीनों में यह कूड़ा प्रत्येक दिन 30 से 35 टन निकलता है जिससे शहर में कचरे के पहाड़ बनना शुरू हो गए हैं.

मनाली नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी महेन्द्र पॉल ने बताया कि मनाली को स्वच्छ और सुदर रखने के लिए एक नई पहल मनाली में चलाई जा रही है जिसके चलते मनाली में कोई भी व्यक्ति खुले में कूड़ा फेंकता हुआ पाया गया तो उस पर जुर्माना किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा एक नंबर भी जारी किया गया है जिसमें घाटी के लोग खुले में कूड़ा फेंकने वाले की तस्वीर शेयर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:मेरा खिन्नू बड़ा उस्ताद' पर जमकर नाचे ध्वाला, स्कूल के वार्षिक समारोह में शामिल होने आए थे कुटियारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details