कुल्लू:जिला कुल्लू में भारी बारिश के चलते जहां नदी-नाले उफान पर हैं तो वहीं, इस उफान का फायदा लेकर शहरों का कूड़ा भी ब्यास नदी में फेंका जा रहा है. हालांकि एनजीटी के निर्देशों के अनुसार नदी-नालों में कूड़ा फेंकने पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है, लेकिन जिला कुल्लू के भुंतर में एनजीटी के आदेशों को ठेंगा दिखाया जा रहा है. जिला कुल्लू की नगर पंचायत भुंतर के मेला मैदान में दो ट्रैक्टरों के माध्यम से (Garbage dumped in Beas river in Bhuntar) नदी में कूड़ा फैंका जा रहा है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है.
वहीं, इस वीडियो के आधार पर प्रशासन ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर के बाद मेला मैदान में 2 ट्रैक्टर आए और नदी में कूड़ा फेंकने लगे. वहीं, स्थानीय व्यक्ति के द्वारा इस वीडियो को अपने मोबाइल में कैद कर लिया गया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग इन ट्रैक्टर चालकों पर भी कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.