हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू के भुंतर में ब्यास नदी में फेंका जा रहा कूड़ा, वीडियो वायरल - kullu news hindi

इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो कुल्लू जिले के भुंतर की है जहां दो कूड़े से भरे ट्रैक्टर ब्यास नदी में कूड़ा उलटा रहे हैं. वहीं, अब इस वीडियो के (Garbage dumped in Beas river in Bhuntar) आधार पर कुल्लू जिला प्रशासन ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

Garbage dumped in Beas river in Bhuntar
भुंतर में ब्यास नदी में फेंका जा रहा कूड़ा

By

Published : Jul 25, 2022, 7:40 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू में भारी बारिश के चलते जहां नदी-नाले उफान पर हैं तो वहीं, इस उफान का फायदा लेकर शहरों का कूड़ा भी ब्यास नदी में फेंका जा रहा है. हालांकि एनजीटी के निर्देशों के अनुसार नदी-नालों में कूड़ा फेंकने पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है, लेकिन जिला कुल्लू के भुंतर में एनजीटी के आदेशों को ठेंगा दिखाया जा रहा है. जिला कुल्लू की नगर पंचायत भुंतर के मेला मैदान में दो ट्रैक्टरों के माध्यम से (Garbage dumped in Beas river in Bhuntar) नदी में कूड़ा फैंका जा रहा है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है.

वहीं, इस वीडियो के आधार पर प्रशासन ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर के बाद मेला मैदान में 2 ट्रैक्टर आए और नदी में कूड़ा फेंकने लगे. वहीं, स्थानीय व्यक्ति के द्वारा इस वीडियो को अपने मोबाइल में कैद कर लिया गया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग इन ट्रैक्टर चालकों पर भी कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

भुंतर में ब्यास नदी में फेंका जा रहा कूड़ा

स्थानीय निवासी मेघ सिंह, हरिराम और दिनेश शर्मा का कहना है कि इस (Garbage dumped in Beas river in Bhuntar) तरह से नदी में कूड़ा फेंकने के चलते प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन को जल्द से जल्द ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं, एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि यह वीडियो भुंतर के पास का है और कौन लोग नदी में कूड़ा फेंक रहे हैं इसके बारे में भी अब प्रशासन के द्वारा छानबीन की जाएगी. ब्यास नदी में कूड़ा फैलाने वालों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, आगामी 48 घंटे रहें सावधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details