लाहौल स्पीतिःएक नया सूरज उगाना चाहती हूं, हर घर बसाना चाहती हूं. मैं ही हर घर की खुशी, सच कहूं तो मैं समाज बचाना चाहती हूं. यह पक्तियां काजा पंचायत का प्रतिनिधित्व कर रही महिलाओं पर बिलकुल सही बैठती हैं. महिलाएं हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं. काजा पंचायत में महिलाओं ने कई ऐसे फैसले लिए हैं, जो आने वाले समय में काजा पंचायत के लिए ही नहीं बल्कि अन्य पंचायतों के लिए भी मिसाल पेश करेगा.
जुआ खेलने पर 40 हजार रूपये जुर्माना
काजा में महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान लिए गए फैसलों की जनता भी तारीफ कर रही है. काजा में मुख्य मुद्दा पंचायत के कई क्षेत्रों में ताश और जुआ सरेआम खेला जा रहा है. इससे बच्चों और युवा पीढ़ी पर असर पड़ रहा है. इस समस्या पर ग्राम सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि पंचायत के अधीन कहीं पर भी जुआ और ताश नहीं खेला जाएगा. अगर कोई इस गतिविधि में संलिप्त पाया गया, तो उस पर 40 हजार रूपये जुर्माना लगाया जाएगा.