हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में वरिष्ठ पत्रकार से धोखाधड़ी, हैकर ने फेसबुक मैंसेजर हैक करके की ठगी - फेसबुक मैसेंजर हैक

कुल्लू में एक वरिष्ठ पत्रकार श्याम कुल्वी के साथ धोखाधड़ी करने का मामना सामने आया है. दरअसल हैकर ने फेसबुक मैसेंजर हैक करके उनके दोस्तों से पैसे मांगे थे.

वरिष्ठ पत्रकार श्याम कुल्वी

By

Published : Nov 24, 2019, 12:00 AM IST

कुल्लू: बैंक एकाउंट के नाम पर ठगी के बाद अब हैकर फेसबुक मैसेंजर पर भी पहुंच गए हैं. कुल्लू के वरिष्ठ पत्रकार श्याम कुल्वी का फेसबुक मैसेंजर हैक करके उनके दोस्तों से रुपये मांगने का मामला सामने आया है.

बता दें कि हैकर ने बड़ी चतुराई से मैसेंजर हैक किया और फेसबुक पर उनके दोस्तों को मैसेज किया कि उक्त पत्रकार अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार है और इलाज के लिए रुपये की जरूरत है. ऐसे में रिश्तेदारों व दोस्तों में खलबली मच गई.

एक दोस्त ने हैकर के कहने पर 10 हजार की राशि उसके खाते में डाल दी. वहीं, जब कुछ दोस्तों ने पत्रकार श्याम कुल्वी का हाल जानने के लिए उनको फोन किया तो पता चला कि वो बिल्कुल ठीक हैं और इस तरह की कोई भी घटना नहीं घटी है.

वीडियो

श्याम कुल्वी ने अपने अन्य दोस्तों को फोन किया तो पता चला कि मैसेंजर से उन्हें मैसेज आया है कि उनकी तबीयत खराब है और पैसों की जरुरत है. ऐसे में एक दोस्त ने पेटीएम नंबर डाल दिया, जिससे हैकर ने 10 हजार रुपये उसके खाते से उड़ा लिए.

एसपी गौरव सिंह ने मामला संज्ञान में आते ही लोगों से अपील की है कि अगर आपके मैसेंजर में ऐसा मैसेंज आता है, तो पहले छानबीन कर ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details