हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Snowfall In Himachal: बर्फबारी के बाद मनाली में पर्यटकों की उमड़ी भीड़, प्रशासन ने की सावधानी बरतने की अपील - मनाली में पर्यटकों की उमड़ी भीड़

मनाली में हुए ताजा बर्फबारी (Fresh snowfall in Manali) को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ भी उमड़ रही है. मनाली के सोलंग नाला व कोठी में हुए ताजा हिमपात (Fresh snowfall in himachal pradesh) के बाद बाहरी राज्यों से पर्यटक यहां मस्ती करने के लिए पहुंच रहे हैं. बर्फबारी के कारण यहां वाहनों का जाम भी देखने को मिल रहा है. इससे निपटने के लिए मनाली पुलिस के द्वारा जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है.

Fresh snowfall in Manali
मनाली में हुए ताजा हिमपात

By

Published : Dec 8, 2021, 1:37 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में बुधवार को एक बार फिर से आसमान पर जहां बादल छाए हुए हैं, वहीं मनाली में हुए ताजा बर्फबारी (Fresh snowfall in Manali) को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ भी उमड़ रही है. मनाली सोलंग नाला में भी पर्यटक बर्फबारी (Tourists reach Manali Solang Nala) का मजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके अलावा लाहौल घाटी (snowfall in rohtang atal tunnel) में प्रवेश के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा सिर्फ फोर बाई फोर वाहनों की अनुमति दी गई है.

लाहौल स्पीति पुलिस के अनुसार बर्फबारी में वाहनों के फिसलने (vehicles slipping in snowfall ) का खतरा बना हुआ है. ऐसे में बुधवार को लाहौल घाटी आने वाले वाहन चालकों को 12 बजे के बाद ही जाने की अनुमति दी गई. वहीं, पुलिस ने चालकों से आग्रह किया है कि अगर उनके पास फोर बाई फोर वाहन हैं तो ही वे लाहौल घाटी में प्रवेश करें.

वही, मनाली के सोलंग नाला व कोठी में हुए ताजा हिमपात (Fresh snowfall in himachal pradesh) के बाद बाहरी राज्यों से पर्यटक यहां मस्ती करने के लिए पहुंच रहे हैं. बर्फबारी के कारण यहां वाहनों का जाम भी देखने को मिल रहा है. इससे निपटने के लिए मनाली पुलिस के द्वारा जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है.

पर्यटन कारोबारी दीपक, रूपचंद, सुरेंद्र ने बताया कि बुधवार को अधिकतर पर्यटकों ने सोलंग नाला व अंजनी महादेव की वादियों का रुख किया और बर्फ की खेलों का मजा लिया. सोलंगनाला में पर्यटक स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, स्नो स्कूटर सहित फोटोग्राफी का मजा ले रहे हैं.

वही, लाहौल स्पीति के एसपी मानव वर्मा (Lahaul Spiti SP Manav Verma) का कहना है कि पर्यटकों को लाहौल घाटी आने की अनुमति दी गई है. सड़क पर भी बर्फ जमने से खतरा बढ़ा है. वहीं, वाहन चालकों को खिली धूप के बीच ही सफर करने की सलाह दी गई है.

ये भी पढे़ं:डलहौजी MLA आशा कुमारी का सरकार पर तंज, वैक्सीनेशन का झूठा आंकड़ा दर्शाकर प्रदेश को ना करें बदनाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details