कुल्लू: जिला कुल्लू में बुधवार को एक बार फिर से आसमान पर जहां बादल छाए हुए हैं, वहीं मनाली में हुए ताजा बर्फबारी (Fresh snowfall in Manali) को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ भी उमड़ रही है. मनाली सोलंग नाला में भी पर्यटक बर्फबारी (Tourists reach Manali Solang Nala) का मजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके अलावा लाहौल घाटी (snowfall in rohtang atal tunnel) में प्रवेश के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा सिर्फ फोर बाई फोर वाहनों की अनुमति दी गई है.
लाहौल स्पीति पुलिस के अनुसार बर्फबारी में वाहनों के फिसलने (vehicles slipping in snowfall ) का खतरा बना हुआ है. ऐसे में बुधवार को लाहौल घाटी आने वाले वाहन चालकों को 12 बजे के बाद ही जाने की अनुमति दी गई. वहीं, पुलिस ने चालकों से आग्रह किया है कि अगर उनके पास फोर बाई फोर वाहन हैं तो ही वे लाहौल घाटी में प्रवेश करें.
वही, मनाली के सोलंग नाला व कोठी में हुए ताजा हिमपात (Fresh snowfall in himachal pradesh) के बाद बाहरी राज्यों से पर्यटक यहां मस्ती करने के लिए पहुंच रहे हैं. बर्फबारी के कारण यहां वाहनों का जाम भी देखने को मिल रहा है. इससे निपटने के लिए मनाली पुलिस के द्वारा जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है.