कुल्लू: एक दिन मौसम साफ रहने के बाद जिला कुल्लू व जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. जिले में 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा सहित मनाली व लाहौल की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है. इससे घाटी में पारा काफी लुढ़क गया है. पारा गिरने से ठंड भी बढ़ गई है.
कोकसर, सिस्सू और दारचा के साथ पर्यटन स्थल मढ़ी और गुलाबा में भी बर्फ के फाहे गिरे हैं. कुंजम पास, बारालाचा पास, शिगरी ग्लेशियर, सीबी रेंज, घेपन पीक, लद्दाखी, मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर, इंद्रकिला सहित धौलाधार की पर्वत श्रृंखलाओं में ताजा बर्फबारी हुई है. हालांकि, मनाली में मंगलवार को दोपहर के समय हल्की बारिश हुई है.
इस बार मार्च के महीने में भी रोहतांग और लाहौल-स्पीति में बर्फबारी का दौर लगातार जारी रहा. इसके चलते लाहौल में जनजीवन अभी भी पटरी पर नहीं लौट पा रहा है. मौसम की बेरुखी के चलते बीआरओ सहित लोक निर्माण विभाग को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.