कुल्लू: जिला कुल्लू में शुक्रवार देर रात से ही ऊंचाई वाले इलाकों पर बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, निचले इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. वहीं, पर्यटन नगरी मनाली सहित सोलंग नाला पहचान में भी बर्फबारी का दौर जारी है जिसके चलते घाटी में ठंड बढ़ गई है.
जलोड़ी दर्रा बर्फबारी के कारण बंद
उपमंडल आनी बंजार को जोड़ने वाला जलोड़ी दर्रा एक बार फिर से बर्फबारी के कारण बंद हो गया है. वहीं, मौसम के मिजाज को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने जिला में हो रही बर्फबारी और बारिश को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है.
उपायुक्त ने जारी की एडवाइजरी
उपायुक्त ने बताया कि खराब मौसम के चलते जिला कुल्लू के लोग और पर्यटक एहतियात बरतें. पर्यटक बर्फबारी को देखने के लिए ऊंचाई वाले इलाकों में न जाएं. इससे लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती है. लोग ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से बचें. बारिश के कारण नदी नालों के पास जाने से बचें. सभी लोग रात के समय सफर करने से बचें.