कुल्लू: प्रदेश के सभी ऐसे परिवार जो हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत छुट गए थे उन्हें रसोई गैस कनैक्शन प्रदान करने के लिए सरकार ने इस योजना में आंशिक संशोधन किया है. गैस कनैक्शन से वंचित किसी भी श्रेणी के हिमाचल परिवार गृहिणी सुविधा योजना का लाभ उठा सकते हैं.
सरकारी-अर्द्धसरकारी कर्मचारी या पेंशनरों के छूटे परिवार भी इस योजना के तहत निशुल्क गैस कनैक्शन के लिए 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. मुफ्त गैस कनैक्शन के लिए आवेदन खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के कार्यालय में किया जा सकता है.