कुल्लू:शिक्षक कल्याण एवं शिक्षक भवन समिति (teachers welfare committee kullu) की ओर से जिला कुल्लू में पिछले कई सालों से आर्थिक रूप से कमजोर स्कूली छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा और कोचिंग दी जा रही है. दरअसल 30 अप्रैल को नवोदय परीक्षा होनी है, ऐसे में संस्था द्वारा छात्र-छात्राओं को राजकीय छात्र माध्यमिक पाठशाला ढालपुर में कोचिंग दी जा रही है. शिक्षक कल्याण समिति ने इसका बीड़ा उठाया है और 10 दिनों तक आयोजित इस कोचिंग कक्षा में अभी 50 छात्र भाग ले रहे हैं.
कुल्लू में शिक्षक कल्याण समिति की अनूठ पहल, आर्थिक रूप से छात्रों को निशुल्क दी जा रही कोचिंग - Free coaching given to students in kullu
जिला कुल्लू में एक ऐसी संस्था भी है जो पिछले कई सालों से आर्थिक रूप से कमजोर स्कूली छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा और कोचिंग दे रहे (Free coaching given to students in kullu) हैं. इस संस्था का नाम है शिक्षक कल्याण एवं शिक्षक भवन समिति. जिसके द्वारा 30 अप्रैल को होने वाली नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के कोचिंग राजकीय छात्र माध्यमिक पाठशाला ढालपुर में दी जा रही है.
10 दिनों तक आयोजित इस कार्यशाला में छात्रों को नवोदय की प्रवेश परीक्षा में आने वाले सवालों की तैयारी करवाई जा रही है. वहीं, परीक्षा के दौरान होने वाले इंटरव्यू को कैसे पास किया जाए, इसका भी स्कूली बच्चों को विशेष ज्ञान दिया जा रहा (Free coaching given to students in kullu) है. निशुल्क कोचिंग देने में जुटे शिक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि कुल्लू के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले छात्रों का दाखिला नवोदय विद्यालय में नहीं हो पाता है. बच्चे नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा भी पास नहीं कर पाते हैं. इस समस्या को दूर करने के लिए शिक्षक कल्याण समिति ने कोचिंग की व्यवस्था की है.
शिक्षक श्याम सुंदर महंत ने बताया कि ग्रामीण इलाकों के छात्र जानकारी के अभाव में आवेदन भी नहीं कर पाते (navodaya vidyalaya entrance exam) थे. साथ ही प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग की तैयारी भी नहीं होती (10 days free coaching in Kullu) थी. इसी समस्या को दूर करने के लिए कोचिंग की व्यवस्था की गई है, जो कि सराहनीय है. इससे पहले भी बीते साल 20 बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने में सफल रहे हैं.