हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी, निदेशक ने लोगों से की ये अपील - कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट

नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि ये मामला उनके संज्ञान में लाया गया है. कुछ असामाजिक तत्व अपने आप को कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट में तैनात सी.आई.एस.एफ. कर्मी बताकर लोगों से नौकरी के नाम पर पैसे ऐंठने का काम कर रहे हैं.

Airport Authority of India kullu
कुल्लू एयरपोर्ट

By

Published : Jul 21, 2020, 7:33 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया में युवाओं को नौकरी में लगवाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया में युवाओं को नौकरी लगवाने का फर्जी प्रलोभन दिया जा रहा है. इसकी जानकारी हवाई अड्डा कुल्लू के निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने दी.

नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि लोगों को नौकरी का लालच देकर पैसे ऐंठे जा रहे हैं, जो की कानूनी जुर्म है. श्रीवास्तव ने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया में नौकरी के लिए विज्ञापन केवल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया की बेबसाइट पर प्रकाशित किए जाते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि कभी भी इस प्रकार नौकरी दिलाने का कोई कॉल आए या पैसे की मांग की जाए तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करवाएं.

नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि ये मामला उनके संज्ञान में लाया गया है. कुछ असामाजिक तत्व अपने आप को कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट में तैनात सी.आई.एस.एफ. कर्मी बताकर अपना स्कूटर/मोटर साइकिल इत्यादि सामान को सस्ते में बेचने की भी लोगों को पेशकश कर रहे हैं और फर्जी तरीके से अपने अकाउंट में पैसे डालने को कह रहे हैं.

इस तरह का कोई मामला सामने आता है तो तुरंत एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के सीआईडब्ल्यू के मोबाईल नम्बर 98055-15718 पर कॉल करके इसकी सूचना दें.

ये भी पढ़ें:मुश्किल हालात में भी बेहतर काम के लिए रास्ता निकालना आज की आवश्यकता: CM जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details