कुल्लूः जिला कुल्लू में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया में युवाओं को नौकरी में लगवाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया में युवाओं को नौकरी लगवाने का फर्जी प्रलोभन दिया जा रहा है. इसकी जानकारी हवाई अड्डा कुल्लू के निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने दी.
नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि लोगों को नौकरी का लालच देकर पैसे ऐंठे जा रहे हैं, जो की कानूनी जुर्म है. श्रीवास्तव ने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया में नौकरी के लिए विज्ञापन केवल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया की बेबसाइट पर प्रकाशित किए जाते हैं.
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि कभी भी इस प्रकार नौकरी दिलाने का कोई कॉल आए या पैसे की मांग की जाए तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करवाएं.