कुल्लूः फोरलेन संघर्ष समिति की पदाधिकारी बैठक डोहलु नाला (कैम्पिंग साइट) में हुई. बैठक मनाली खंड अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता हुई, जिसमें आगामी रणनीति तय हुई.
खंड अध्यक्ष ने कहा कि फोरलेन प्रभावित पिछले 6 वर्षों से मांगों को लेकर सड़कों पर आंदोलनरत हैं, जिनकी समस्याएं जस की तस है. दोनों राजनीतिक दलों ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में लागू करने की बात की थी. बावजूद इसके धरातल में ऐसा नहीं हो रहा और न ही कोई समस्याओं का निदान हो रहा है.
22 स्थानीय संगठनों आपत्तियां करवाई दर्ज
वहीं, टोल प्लाजा, जिससे अत्यधिक समस्या और आर्थिक बोझ जनता पर डाल दिया है, जबकि 22 स्थानीय संगठनों ने इसके लिए आपत्तियां दर्ज करवाई थी. एसडीएम कुल्लू ने रिपोर्ट बनाई थी, उसको धरातल में क्यों लागू नहीं करवाया जा रहा है.
मकान को नुकसान