मनाली : पर्यटन क्षेत्र मनाली में कर्फ्यू के आड़ में वन माफिया का हौसले बुलंद हैं. ब्यास पुल के साथ लगते क्षेत्र में वन माफिया ने रात के अंधेरे में चार पेड़ों का सफाया कर दिया है. रात को शहर के साथ लगते सड़क किनारे काटे गए पेड़ों से मनाली में हड़कंप मच गया है.
स्थानीय लोगों ने पेड़ कटने की सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग मनाली के आरओ वनिश ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर मामले को गम्भीरता से पड़ताल की. इस क्षेत्र में पीडब्लूडी विभाग का सड़क निर्माण कार्य भी चल रहा है. लोगों को आशंका है कि सड़क निर्माण के चलते पेड़ काटें गए हैं, लेकिन जब वन विभाग हरकत में आया तो पता चला की पेड़ किसी वन माफिया द्वारा काटे गए हैं.