कुल्लू:जिला कुल्लू में भारी बारिश के चलते जहां ग्रामीण जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है तो वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के हाल भी काफी खराब हैं. जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार रात के समय हुई भारी बारिश (heavy rain in kullu) के चलते जहां कहीं सड़क मार्ग भूस्खलन (landslide in kullu) के चलते बंद हुए हैं तो वहीं, कई जगह सड़क मार्ग कीचड़ से भर गए हैं. ऐसे में बारिश के कारण उझी घाटी कुल्लू की एक सड़क दलदल में तब्दील हो गई और 4 किलोमीटर पैदल चलकर दूल्हा दुल्हन को लेने उसके घर पहुंचा. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार मनाली विधानसभा के ग्राम पंचायत रांगड़ी से एक बारात रियाड़ा पंचायत के पूजन गांव के लिए बारात निकली, लेकिन सड़क पर दलदल होने के कारण बारात दुल्हन के घर से चार किलोमीटर पीछे ही फंस गई. ऐसे में दूल्हा और बाकी बाराती पैदल ही दुल्हन के घर पहुंचे और विवाह समारोह को संपन्न किया गया. वहीं, सड़क की खराब हालत को लेकर हरियाणा पंचायत के लोगों ने भी विभाग के प्रति रोष व्यक्त किया है. स्थानीय निवासी महेंद्र सिंह, पूर्णचंद, धर्म चंद का कहना है कि इन दिनों घाटी में सेब का सीजन चला हुआ है. ऐसे में लोक निर्माण विभाग को पहले ही सड़कों की हालत को सुधारना चाहिए था.