हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पूर्व सांसद ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित, लोगों से की ये अपील - कोरोना योद्धा

जिला कुल्लू के पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने सोमवार को कोरोना वीरों को सम्मानित किया. इस दौरान उनके साथ इस अवसर पर जिला बीजेपी और महिला मोर्चा के सदस्य मौजूद रहे. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे इस महामारी से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों पर अमल करें. घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें और समाजिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करें.

Maheshwar singh honored corona warriors
Maheshwar singh honored corona warriors

By

Published : Jun 8, 2020, 4:29 PM IST

कुल्लूः देशभर में फैली कोरोना वायरस की महामारी के कारण हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. वहीं, इस महामारी से निपटने के लिए पुलिसकर्मी, डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारी और अन्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी कोरोना योद्धा की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

देश सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना वीरों को सम्मानित करने का दौर चल पड़ा है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने सोमवार को कोरोना वीरों को सम्मानित किया. इस दौरान उनके साथ इस अवसर पर जिला बीजेपी और महिला मोर्चा के सदस्य मौजूद रहे.

सभी बीजेपी कार्यकर्ताओ ने भी कोरोना वीरों को सम्मानित किया.पुलिसकर्मियों, होमगार्ड के जवानों और अन्य कोरोना वीरों को फूल और भगवान रघुनाथ की चुनरी आशीर्वाद स्वरूप दी गई. पूर्व सांसद ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने में कोरोना योद्धाओं का बहुत बड़ा योगदान है.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे इस महामारी से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों पर अमल करें. घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें और समाजिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करें. पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा कि पार्टी के निर्देश के बाद जिला भर के तमाम कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

इसी कड़ी में पुलिसकर्मियों और पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया है और अब क्षेत्रीय अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर और अन्य स्टाफ को भी सम्मानित किया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जिला भर में कोरोना योद्धाओ को सम्मानित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-कोविड-19:कोरोना मामले सामने आने के बाद जोगिन्दरनगर के ये क्षेत्र बनाए गए कंटेनमेंट व बफर जोन

कोविड-19:शिमला आईजीएमसी में सावधानियां रखकर कर रहा स्टाफ काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details