हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में युवक की मौत मामले ने पकड़ा तूल, पूर्व विधायक ने निष्पक्ष जांच की उठाई मांग - kullu news

कुल्लू में करंट लगने से युवक की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है. पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है. पूर्व विधायक महेश्वर सिंह का कहना है कि करंट लगने से जिस युवक की मौत हुई है, वह गरीब परिवार से संबंध रखता था. ऐसे में अब उसके घर पर कोई कमाने वाला भी नहीं रह गया है,

former mla maheshwer singh demands fair investigation in youth's death case in kullu
करंट लगने से युवक की मौत मामले ने पकड़ा तूल

By

Published : Jun 4, 2020, 12:49 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 1:11 PM IST

कुल्लूःशहर में करंट लगने से युवक की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है. कुल्लू सदर के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. कुल्लू सदर के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने प्रेस वार्ता कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है.

कुल्लू सदर के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह का कहना है कि शीशा माटी चौक में बीते दिनकरंट लगने से जिस युवक की मौत हुई है, वह गरीब परिवार से संबंध रखता था. ऐसे में अब उसके घर पर कोई कमाने वाला भी नहीं रह गया है, लेकिन बिजली बोर्ड व ठेकेदार उसकी जिम्मेदारी लेने से पीछे हट रहे हैं. महेश्वर सिंह का कहना है कि कई बार काम करते हुए ऐसी दुर्घटनाएं पेश आती है, लेकिन ऐसी दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी भी संबंधित व्यक्ति को लेनी चाहिए और उसके परिवार की सहायता भी करनी चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट

महेश्वर सिंह ने कहा कि युवक दिनदहाड़े बिजली के खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था तो ऐसे में वह किसी के आदेश के तहत ही काम कर रहा होगा. पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने जिला प्रशासन व सरकार के समक्ष मांग रखी कि युवक की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और जो भी व्यक्ति इसमें दोषी पाया जाता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए.

हालांकि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में बिजली बोर्ड के जेई व 3 लाइनमैन को गिरफ्तार किया था और इस मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि युवक किसके आदेश से बिजली के खंभे पर चढ़ा था. इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें-स्कूलों में ऑनलाइन स्टडी के बाद बढ़ी एंड्राइड मोबाइल फोन की डिमांड

ये भी पढ़ें-सफाई कर्मचारियों का सोलन नप परिसर में हल्ला बोल, डेली वेज करने की कर रहे मांग

Last Updated : Jun 4, 2020, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details