कुल्लूःशहर में करंट लगने से युवक की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है. कुल्लू सदर के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. कुल्लू सदर के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने प्रेस वार्ता कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है.
कुल्लू सदर के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह का कहना है कि शीशा माटी चौक में बीते दिनकरंट लगने से जिस युवक की मौत हुई है, वह गरीब परिवार से संबंध रखता था. ऐसे में अब उसके घर पर कोई कमाने वाला भी नहीं रह गया है, लेकिन बिजली बोर्ड व ठेकेदार उसकी जिम्मेदारी लेने से पीछे हट रहे हैं. महेश्वर सिंह का कहना है कि कई बार काम करते हुए ऐसी दुर्घटनाएं पेश आती है, लेकिन ऐसी दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी भी संबंधित व्यक्ति को लेनी चाहिए और उसके परिवार की सहायता भी करनी चाहिए.
महेश्वर सिंह ने कहा कि युवक दिनदहाड़े बिजली के खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था तो ऐसे में वह किसी के आदेश के तहत ही काम कर रहा होगा. पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने जिला प्रशासन व सरकार के समक्ष मांग रखी कि युवक की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और जो भी व्यक्ति इसमें दोषी पाया जाता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए.