हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Former MLA Maheshwar Singh: कुल्लू की जनता से झूठ बोलने और अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं विधायक सुंदर ठाकुर

कुल्लू में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर पर जनता को गुमराह करने के (Maheshwar Singh Targeted MLA Sundar Thakur) आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों जो भी विकास कार्य हो रहे हैं उन सब कार्यों को कुल्लु के विधायक अपनी प्राथमिकता में गिनवा रहे हैं.

Maheshwar Singh Targeted MLA Sundar Thakur
पूर्व विधायक महेश्वर सिंह

By

Published : Jun 28, 2022, 6:25 PM IST

कुल्लू: कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश की बीजेपी सरकार के द्वारा विकास कार्य को तेज गति दी जा रही है और यहां पर लोगों की जो भी समस्याएं हैं उसका भी निराकरण किया जा रहा है. लेकिन कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर प्रदेश सरकार के कार्यों को भी अपनी प्राथमिकता गिना रहे हैं और कुल्लू की जनता को भ्रमित (Maheshwar Singh Targeted MLA Sundar Thakur) करने का काम कर रहे हैं. यह बात कुल्लू में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कही.

पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि आदमी को 16 कला पूर्ण होना चाहिए लेकिन कुल्लू के कांग्रेस विधायक सुंदर ठाकुर 17वीं कला में भी माहिर है. विधायक सुंदर ठाकुर पर तंज कसते हुए पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि 17वीं कला विधायक सुंदर में झूठ बोलने व अफवाह फैलाने की है. महेश्वर सिंह ने कहा कि एक विधायक अपने विधायक प्राथमिकता में दो सड़क, दो पानी व दो अन्य स्कीमों को रख सकता है और उस काम को शुरू होने में अभी समय लगता है. कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों जो भी विकास कार्य हो रहे हैं उन सब कार्यों को कुल्लु के विधायक अपनी प्राथमिकता में गिनवा रहे हैं.

पूर्व विधायक महेश्वर सिंह

उन्होंने कहा कि ऐसे में विधायक एक बार सभी कार्यों की सूची जारी करें जो उन्होंने अपने विधायक प्राथमिकता के तहत प्रस्ताव में दिए हैं. ताकि जनता को भी पता चल जाए कि आखिर कौन काम विधायक करवा रहे हैं और कौन से काम प्रदेश की सरकार कर रही है. महेश्वर सिंह ने कहा कि यहां पर खराहल घाटी की पेयजल स्कीम (Maheshwar Singh Targeted MLA Sundar Thakur) का भूमि पूजन भी विधायक सुंदर ठाकुर के द्वारा किया गया. जबकि सच्चाई यह है कि इसका शिलान्यास पहले ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा किया गया था.

उन्होंने कहा कि जिस काम का पहले ही शिलान्यास हो जाए उसका फिर से भूमि पूजन नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कुल्लू के विधायक अब अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में जनता के बीच झूठी अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं. लेकिन विधानसभा क्षेत्र की जनता काफी जागरुक है और वह विधायक के झूठे प्रपंच में नहीं आने वाली है.

ये भी पढ़ें:Randhir Sharma targeted Congress: स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बाद कांग्रेस में नेतृत्व की लड़ाई: रणधीर शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details