हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मेरे कार्यकाल में स्वीकृत योजनाएं नगर परिषद के रिकॉर्ड से गायब, जांच का विषय- पूर्व विधायक

पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कुल्लू में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आखिर वह कौन लोग हैं जिन्होंने कुल्लू शहर के विकास के लिए स्वीकृत की गई इन योजनाओं को डाइवर्ट किया. उसे भी जनता के समक्ष पेश किया जाना चाहिए.

पूर्व विधायक की पीसी

By

Published : Aug 24, 2019, 5:19 PM IST

Updated : Aug 24, 2019, 6:58 PM IST

कुल्लू: पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने शनिवार को प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान महेश्वर सिंह ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान स्वीकृत योजनाएं आज तक पूरी नहीं हो पाई है.

महेश्वर सिंह ने कहा कि कुल्लू नगर परिषद के विकास के लिए तीन महत्वपूर्ण योजनाओं को साल 2016 में अम्रुत योजना के तहत केंद्र सरकार से मंजूरी मिली थी लेकिन आज यह तीनों ही योजनाएं विकास कार्यों से गायब है. जब इन योजनाओं के बारे में पूछताछ की गई तो उन्हें पता चला कि इन सभी योजनाओं को डायवर्ट किया गया है.

कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि आखिर वह कौन लोग हैं जिन्होंने कुल्लू शहर के विकास के लिए स्वीकृत की गई इन योजनाओं को डायवर्ट किया. उसे भी जनता के समक्ष पेश किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: सरकारी राशन चोरी मामले में न्यायिक जांच की मांग, आरोपियों को पद से हटाने पर अड़े पूर्व विधायक

महेश्वर सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अथक प्रयासों से कुल्लू में ओवरहेड ब्रिज, सबवे और लिफ्ट बनाने की योजनाओं को मंजूरी दिलाई थी और उसे भी मंजूर कर लिया गया था, लेकिन काफी समय तक इसका कोई भी कार्य शुरू नहीं हो पाया. जब उन्होंने इसके बारे में छानबीन की तो तीनों ही योजनाएं नगर परिषद के रिकॉर्ड से गायब मिली.

पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने सरकार से भी मांग रखी कि इन 3 योजनाओं को कुल्लू शहर के लिए जल्द से जल्द शुरू किया जाए ताकि शहर को अधिक सुंदर बनाया जा सके.

Last Updated : Aug 24, 2019, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details