किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपीओ में (Kinnaur Cricket Association) जिला स्तरीय क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ किया गया. शुभारंभ अवसर पर जिले के पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों समेत कई सदस्य मौजूद (Cricket Academy in Reckong Peo) रहे. पूर्व विधायक किन्नौर तेजवंत सिंह नेगी ने सीनियर क्रिकेट ट्रायल के लिए रिकांगपीओ पहुंचे खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं.
पूर्व विधायक किन्नौर तेजवंत सिंह नेगी ने कहा कि रिकांगपीओ में क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ किया गया है, ताकि जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों को एसोसिएशन के माध्यम से विभिन्न सुविधाएं दी जा सके. वहीं, दूसरी ओर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य भीम प्रकाश नेगी ने कहा कि रिकांगपीओ में सीनियर क्रिकेट ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी खिलाड़ी अपने प्रतिभा दिखाएंगे. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश के अंदर प्रदर्शन करने का मौका दिया जाएगा.