कुल्लू:जिला कुल्लू के उपमण्डल बंजार में अब राजनीति गरमाने लगी है. बंजार से पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा ने भी अब साल 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. जिससे अब जिला कुल्लू भाजपा में अलग तरीके से सुगबुगाहट होने लगी है. कुल्लू के भुंतर स्थित अपने आवास पर पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा ने बंजार भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.
इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा से आग्रह किया कि वह अगला विधानसभा चुनाव जरूर लड़ें. कार्यकर्ताओं के आग्रह पर अब पूर्व मंत्री ने भी ऐलान कर दिया कि चाहे कुछ भी हो जाए वह आगामी विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा ने कहा कि उनके साथ जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को अभी से ही बूथ स्तर पर काम करना होगा, ताकि साल 2022 में जीत को पक्का किया जा सके.