कुल्लू: नगर परिषद कुल्लू के तहत 66 करोड़ की राशि से अमृत योजना के विकास कार्य हो रहे हैं. इन विकास कार्यों पर कुल्लू नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मनु शर्मा ने सवाल खड़े किए थे कि वाटर एटीएम योजना जिस पर लाखों रुपये खर्च किए गए हैं और 11 वार्डों में 11 वाटर एटीएम लगाए गए हैं. वह मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं. जनता को इस योजना का कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है.
मनु शर्मा ने कहा कि नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष ने यह बयान दिया था कि हाल ही में उन्हें जल शक्ति विभाग से यह वाटर एटीएम मिले हैं जो अब शुरू किए जाएंगे लेकिन उनका यह बयान गलत है. जल शक्ति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह वाटर एटीएम उन्हें काफी पहले ही दे दिए गए हैं. वहीं, मनु शर्मा ने कुल्लू नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया कि आखिर उन्होंने ऐसी कौन सी आय के साधन तैयार किए जिसके तहत उन्होंने 20 करोड़ के पुराने लेन-देन को चुका दिया और किस तरह से वह कूड़ा संयंत्र के मामले को सुलझाने में नाकाम साबित हुए हैं.
मनु शर्मा ने कहा कि नगर परिषद के उपाध्यक्ष ने यह भी बयान जारी किया कि पिरडी का कूड़ा संयंत्र उनके कारण विफल हुआ है जबकि उस दौरान वे सरकार से इस मामले में राहत लेने में सफल हुए थे. अगर नगर परिषद कुल्लू चाहती तो वह इस मामले को लेकर सरकार व अदालत में जा सकती थी लेकिन वे इस मामले को सुलझाने में नाकाम हुए और कुल्लू की जनता को लंबे समय तक कूड़े की समस्या का सामना करना पड़ा.