हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ओमीक्रोन के खतरे के बीच लाहौल स्पीति में स्रो फेस्टिवल का आयोजन, कांग्रेस ने राज्यपाल से की ये मांग

लाहौल घाटी में आयोजित स्नो फेस्टिवल (snow festival in lahaul spiti) को लेकर कांग्रेस ने स्थानीय विधायक डॉ. रामलाल मारकंडा सहित प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर (ravi thakur on snow festival) ने कहा कि ओमीक्रोन के खतरे के बीच स्नो फेस्टिवल का आयोजन कराकर सरकार ने लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है. उन्होने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से स्नो फेस्टिल के आयोजन पर रोक लगाने की मांग की है.

former congress mla ravi thakur
फोटो.

By

Published : Jan 14, 2022, 3:36 PM IST

कुल्लू: लाहौल स्पीति में स्रो फेस्टिवल का आयोजन करवाकर (snow festival in lahaul spiti) प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक डॉ. रामलाल मारकंडा ने लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है. एक तरफ जहां प्रदेश में ओमीक्रोन को लेकर नई बंदिशें प्रदेश सरकार द्वारा लगाई जा रही हैं. तो वहीं दूसरी ओर लाहौल स्पीति में प्रदेश सरकार स्नो फेस्टिवल करवा रही है. यह बात लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर (ravi thakur on snow festival) ने भुंतर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता (himachal congress meeting in bhunter) करते हुए कही.

रवि ठाकुर ने कहा कि बर्फबारी के बाद घाटी के गांवों का संपर्क देश दुनिया से कट गया है. लिहाजा लोगों की दिक्कतें बढ़ती नजर आ रही हैं. उन्होंने बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उनके मंत्रियों के महत्वपूर्ण कार्यक्रम रद्द किए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ लाहौल स्पीति में स्थानीय विधायक एवं सरकार में मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा घाटी में स्नो फेस्टिवल करवा लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं.

लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर.

पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने की बात कह रही है. वहीं, दूसरी तरफ लाहौल घाटी में स्नो फेस्टिवल का आगाज किया जा चुका है. ऐसे में एक ही सरकार के दो चेहरे सामने आ रहे हैं. ओमीक्रोन के खतरे को भांपते हुए जारी किए गए दिशा निर्देशों को लाहौल स्पीति में ठेंगा दिखाया जा रहा है. भुंतर में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि ओमीक्रोन के खतरे (omicrone cases in himachal) को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ता उपायुक्त के माध्यम से स्नो फेस्टिवल को फिलहाल स्थगित करने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन भेजेंगे.

हाल ही में जिला मुख्यालय केलांग में भी कोविड-19 मामले सामने आए हैं. लिहाजा घाटी में एक बार फिर लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है. ठाकुर ने कहा है कि वे स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि लाहौल स्पीति कांग्रेस स्नो फेस्टिवल के विरोध में नहीं है, लेकिन जिस तरह की परिस्थितियां देश व प्रदेश में बन रही हैं उसे ध्यान में रखते हुए वह महामहिम राज्यपाल से यह मांग करते हैं कि फिलहाल लाहौल स्पीति में स्नो फेस्टिवल के आयोजन पर रोक लगाई जाए.

बैठक में शेर सिंह ने कहा कि कुछ समय पहले प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उदयपुर का दौरा किया था. मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान जहां लाहौल के किसान बागवानों को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए चार गुना मुआवजा देने की बात कही थी. वहीं, जाहलमा को उप तहसील बनाने की भी घोषणा की थी जो आज तक सिरे नहीं चढ़ पाई. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता जहां आए दिन लोगों को झूठी घोषणाएं कर गुमराह कर रहे हैं. इस बार लोगों ने मन बना लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन करते हुए कांग्रेस के हाथ में प्रदेश की बागडोर सौंपेंगे.

ये भी पढ़ें: Theft Case In Solan: सोलन में चोरों के हौसले बुलंद, पेट्रोल समेत गाड़ियों से बैटरी चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details