कुल्लू: कुल्लू मुख्यालय ढालपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के प्रबंधों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता वन परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने की. इस बैठक में प्रशासन ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए की तैयारियों की जानकारी दी.
वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दिन में तीन बार बस अड्डों को सेनिटाइज किया जा रहा है. निजी बसों को सेनिटाइज करने के निर्देश जारी किए गए हैं. सभी चालकों व परिचालकों को मास्क और हैंड सेनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए हैं और इसका खर्चा हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा वहन किया जा रहा है. मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि बसों में प्रमाण पत्र भी लगाए जा रहे हैं. पत्रों में लिखा गया है कि यह बस यात्रा के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है. वहीं, ऑटो व टैक्सी चालकों के लिए भी मास्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं और विभाग की ओर से सेनिटाइजर भी प्रदान किए जा रहे हैं.