हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक

कुल्लू मुख्यालय ढालपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के प्रबंधों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने निजी बसों को सेनिटाइज करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

Corona virus infection
कुल्लू में वन मंत्री ने कोरोना से निपटने के प्रबंध की समीक्षा बैठक.

By

Published : Mar 20, 2020, 11:50 AM IST

कुल्लू: कुल्लू मुख्यालय ढालपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के प्रबंधों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता वन परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने की. इस बैठक में प्रशासन ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए की तैयारियों की जानकारी दी.

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दिन में तीन बार बस अड्डों को सेनिटाइज किया जा रहा है. निजी बसों को सेनिटाइज करने के निर्देश जारी किए गए हैं. सभी चालकों व परिचालकों को मास्क और हैंड सेनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए हैं और इसका खर्चा हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा वहन किया जा रहा है. मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि बसों में प्रमाण पत्र भी लगाए जा रहे हैं. पत्रों में लिखा गया है कि यह बस यात्रा के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है. वहीं, ऑटो व टैक्सी चालकों के लिए भी मास्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं और विभाग की ओर से सेनिटाइजर भी प्रदान किए जा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

बस अड्डों पर भी लाउडस्पीकर के माध्यम से बसों की सफाई को लेकर बार-बार अनाउंसमेंट की जा रही है और निगम के अधिकारियों, चालकों व परिचालकों को दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है. वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश से बाहर कुछ चुनिंदा जगहों पर ही बसों को भेजा जा रहा है और हर बस को सेनिटाइज करने के बाद ही तय स्थान की ओर रवाना किया जा रहा है. जिला कुल्लू में कोरोना से निपटने के इंतजाम बेहतर है और कुल्लू में इसका कोई भी मामला सामने नहीं आया है.

वन मंत्री ने जिला प्रशासन की ओर से किए गए इंतजाम पर संतोष जताते हुए कहा कि छोटी-छोटी सावधानियां ही इस आपात स्थिति से दूर रख सकती है और लोगों को भीड़ में जाने से भी गुरेज करना चाहिए. इसमें लोगों के सकारात्मक सहयोग से भविष्य में जिला में किसी भी प्रकार का कोई भी संक्रमण का मामला सामने ना आने पाए.

ये भी पढ़ें:कोरोना बांधे 'मानव परिंदों' के पंख, 15 दिन तक नहीं होगी पैराग्लाइडिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details