कुल्लूः जिला बिलासपुर में हिमाचल पथ परिवहन निगम में कार्यरत परिचालक के कोरोना पॉजिटिव आने से जहां इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, प्रशासन के द्वारा उसे क्वारंटाइन सेंटर भी भेज दिया गया है. कोरोना वायरस के पॉजिटिव परिचालक विनोद कुमार से वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने वीडियो कॉल के माध्यम से बात की.
इस दौरान वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने परिचालक का हाल जाना और स्वास्थ्य लाभ के लिए दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली. वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने परिचालक का हाल जानते हुए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. वहीं, परिचालक को हिम्मत देते हुए मंत्री ने कहा कि वह अपना ख्याल अच्छे से रखें और इस बारे में जिला प्रशासन को भी निर्देश जारी किए जाएंगे कि वह आयुष मंत्रालय के बताए गए काढ़े को भी परिचालक को रोजाना पीने के लिए दें. ताकि परिचालक जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके.