कुल्लू: जिला मुख्यालय ढालपुर व इसके आसपास के इलाकों में घूम रहे बेसहारा पशुओं के लिए उझी घाटी के युवक चारे का इंतजाम कर रहे हैं. स्थानीय युवक मंडल के सदस्य दिनभर जंगलों में घूमकर पेड़ों से हरा चारा काट रहे हैं और उसके बाद गाड़ियों में भरकर अलग-अलग जगहों पर भेजे जा रहे हैं.
जिला की गौशाला में सरकार व प्रशासन भी पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था कर रहे हैं, लेकिन सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं के लिए कोई इंतजाम नहीं हो पा रहा था. ऐसे में उझी घाटी के फोजल गांव के युवाओं ने चारा एकत्र कर उसे ढालपुर पहुंचाने का काम शुरू किया है. वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी युवक मंडल के प्रयासों की सराहना की है.