मनाली: पर्यटन नगरी मनाली के वामतट में सालों से आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या दूर करने के लिए सरकार ने बाई पास का सड़क का निर्माण किया है. जिसका शुभारंभ बुधवार को खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किया.
बता दें कि 1995 में बाढ़ से ये मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. मार्ग की लंबाई 330 मीटर है और ये मार्ग एक करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. हालांकि सरकार द्वारा घाटी के लोगों के लिए वेलो ब्रिज का निर्माण किया गया था, जो आज भी वाहनों का बोझ उठा रहा है.
सरकार ने बाई पास सड़क बनाने के लिए भूमि का अधिग्रहण तो कर लिया था, लेकिन विभाग की औपचारिकता बांधा बनी हुई थी. ऐसे में वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने औपचारिकता पूरी करवा कर अप्रैल में मार्ग बनाने का काम शुरू करवाया. हालांकि अभी सड़क निर्माण का काम शेष है, लेकिन सड़क ट्रैफिक के लिए खोल दी गई है.