हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली में वन मंत्री ने बाई पास सड़क का किया शुभारंभ, जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा - Govind Singh Thakur

बुधवार को वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली के वामतट पर बाई पास सड़क का शुभारंभ किया. बता दें कि ये मार्ग 330 मीटर लंबा है और करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है.

Forest Minister inaugurates bypass road in Manali
वाहनों को हरी झंडी दिखाते खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

By

Published : Jun 24, 2020, 5:09 PM IST

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली के वामतट में सालों से आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या दूर करने के लिए सरकार ने बाई पास का सड़क का निर्माण किया है. जिसका शुभारंभ बुधवार को खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किया.

बता दें कि 1995 में बाढ़ से ये मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. मार्ग की लंबाई 330 मीटर है और ये मार्ग एक करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. हालांकि सरकार द्वारा घाटी के लोगों के लिए वेलो ब्रिज का निर्माण किया गया था, जो आज भी वाहनों का बोझ उठा रहा है.

वीडियो

सरकार ने बाई पास सड़क बनाने के लिए भूमि का अधिग्रहण तो कर लिया था, लेकिन विभाग की औपचारिकता बांधा बनी हुई थी. ऐसे में वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने औपचारिकता पूरी करवा कर अप्रैल में मार्ग बनाने का काम शुरू करवाया. हालांकि अभी सड़क निर्माण का काम शेष है, लेकिन सड़क ट्रैफिक के लिए खोल दी गई है.

बता दें कि पर्यटन सीजन में एक साथ हजारों पर्यटकों के वाहन इसी मार्ग से होकर गुजरते थे, लेकिन उनको जाम की समस्या से जूझना पड़ता था. वहीं, सड़क का निर्माण होने से घाटी के लोगों ने राहत की सांस ली है.

वन परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार ने मनाली की इस समस्या को गंभीरता से लिया और लंबित पड़ी सभी औपचारिकताओं को पूरा करके वामतट पर मार्ग का निर्माण करवाया. उन्होंने बताया कि सड़क का जो काम अधूरा रह गया है उसको सेब सीजन से पहले पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस के चलते बड़ा देव कमरुनाग के दरबार में सन्नाटा, मुख्य द्वार पर पुलिस का पहरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details