कुल्लू: वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर निशान साधते हए कहा कि पूर्व यूपीए सरकार के कार्यकाल में जब वीरभद्र सिंह इस्पात मंत्री थे, तो उन्होंने 2009 से 2011 के बीच करोड़ों की संपत्ति हड़पी थी.
वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बीजेपी प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा से हिसाब मांग रहे हैं, जबकि वो खुद 6 बार मुख्यमंत्री और 4 बार सासंद रह चुके हैं. वीरभद्र ने करोड़ों रुपयों की सेब ढुलवाई के लिए स्कूटर और तेल टैंकर जैसे अलग-अलग रजिस्ट्रेशन नंबर के वाहनों का इस्तेमाल किया था. इसके अलावा आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई ने वीरभद्र सिंह के ठिकानों पर दबिश दी थी और प्रदेश की पूर्व सरकार के नेता अदालतों में पेशी देने में ही व्यस्त रहे.