हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली में वन मंत्री ने किया गौसदन का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - गौवंश संवर्द्धन बोर्ड

मनाली में गोविंद सिंह ठाकुर ने गौसदन का निरीक्षण किया. वन मंत्री ने अधिकारियों को शेड और चार दिवारी के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

Govind Singh Thakur manali
गोविंद सिंह ठाकुर मनाली

By

Published : Dec 9, 2019, 12:37 PM IST

कुल्लू:पर्यटन नगरी मनाली में गोविंद सिंह ठाकुर ने गौसदन का निरीक्षण किया. इस दौरान वन, परिवहन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार बेसहारा पशुओं की समस्या के स्थायी समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार इस संबंध में गोवंश संवर्द्धन बोर्ड के माध्यम से एक व्यापक एवं दीर्घकालिक योजना पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मनाली सहित प्रदेश के सभी गौसदनों का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है. प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गो सेंक्चुरियों की संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं. वन मंत्री ने बताया कि मनाली के गौसदन में बेसहारा पशुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

वन मंत्री ने अधिकारियों को शेड और चार दीवारी के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए हैं. गोविंद सिंह ने कहा कि गौसदन में पशुओं के लिए पर्याप्त चारे की भी व्यवस्था की जाएगी. वन मंत्री ने जिला की विभिन्न संस्थाओं से गौसदनों के लिए आवश्यक सुविधाएं जुटाने में योगदान देने की अपील भी की है. इस मौके पर वन मंत्री के साथ एसडीएम रमन घरसंगी, अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:चंबा में अध्यापिका की पिटाई से बच्चे का कान का पर्दा फटा, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details