कुल्लू: प्रदेश में अब जल्द ही मॉनसून का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में वन विभाग ने भी प्रदेश में हरित आवरण को बढ़ाने के लिए पौधरोपण करने की योजना तैयार करनी शुरू कर दी है. जिससे वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके रणनीति पर चर्चा की.
वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले साल प्रदेश में 50 लाख पौधों का रोपण किया गया था, जबकि इस साल 12 हेक्टेयर भूमि को कवर करते हुए सवा करोड़ पौधे रोपित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पौधारोपण का अधिकांश काम मनरेगा के तहत किया जाएगा. हालंकि स्कूली बच्चे और आम लोग भी पौधारोपण कर सकेंगे.
वन मंत्री ने इनडोर स्टेडियम के निर्माण पर चर्चा करते हुए कहा कि ढालपुर मैदान का वैभव सभी को बनाए रखना है. मैदान में किसी प्रकार का निर्माण नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की जीवंतता पर विशेष बल दिया जाएगा.
इसके अलावा वन मंत्री ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए उपायों पर चर्चा करते हुए बैठक में अवगत करवाया की कोरोना को लेकर स्थानीय लोग पहले से ही काफी जागरूक है और यही कारण है कि यहां कोरोना के केस नाम मात्र के हैं. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही जिला कोरोना मुख्त होगा.
ये भी पढ़ें:कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करें अधिकारी, DC हरकेश मीणा ने दिए निर्देश