कुल्लू:वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बुधवार को मनाली के नागरिक अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने यूथ होस्टल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में अस्पताल में सेवाएं दे रहे चिकित्सकों के बीच एन-95 मास्क वितरित किए.
एसोसिएशन ने मंगलवार को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भी 100 पीपीई किट और 150 एन-95 मास्क चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ को वितरित किए थे. गोविंद ठाकुर ने एसोसिएशन इंडिया के पदाधिकारियों व सदस्यों के कोविड-19 के संकट के बीच इस पुण्य कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया है. मनाली अस्पताल जाते समय रास्ते में वन मंत्री बहुत से लोगों से मिले और उनसे बातचीत की. उन्होंने लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया.
अस्पताल पहुंच कर मंत्री ने उपचार के लिए आए लोगों का हाल भी जाना. उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि कोरोना संकट के दौरान जुखाम-बुखार के उपचार के लिए अस्पताल आ रहे रोगियों को कोरोना के लक्षणों की अच्छे से जानकारी प्रदान करें ताकि वे अनावश्यक पैनिक न हो. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति में यदि लक्षण दिखाई दे तो तुरंत से उसका सैंपल लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में चिकित्सकों की भूमिका बहुत अधिक बढ़ गई है.