हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ढालपुर मैदान में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज, 16 टीमों के खिलाड़ी दिखाएंगे हुनर - कुल्लू में फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू न्यूज

जिला के ढालपुर मैदान में गुरूवार को फुटबॉल संघ द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीएसपी प्रियंक गुप्ता मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे.

Football tournament start in kullu
डीएसपी प्रियंक गुप्ता

By

Published : Dec 26, 2019, 4:52 PM IST

कुल्लू: जिला के ढालपुर मैदान में गुरूवार को फुटबॉल संघ ने तीन दिवसीय जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया किया. कार्यक्रम में डीएसपी प्रियंक गुप्ता मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे.

बता दें कि तीन दिनों तक चलने वाली जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में 16 टीमों के खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे. प्रतियोगिता की रोचक बात ये है कि एक टीम में पांच खिलाड़ी भाग ले पाएंगे और फुटबॉल कोर्ट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों की संख्या सिर्फ 10 ही रहेगी. इस प्रतियोगिता में लड़कियों के बीच भी फुटबॉल मैच खेला जाएगा.

डीएसपी प्रियंक गुप्ता

डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि आज की युवा पीढी मोबाइल का ज्यादा उपयोग कर रही है, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा कि ऐसे में छात्रों को खाली समय गुजारने के लिए खेल ही एक बेहतर विकल्प है. जिससे वो अपना संपूर्ण विकास कर सकते है.

वीडियो

जिला कुल्लू फुटबॉल संघ के महासचिव पवन ठाकुर ने कहा कि 28 दिसंबर को इस प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा. प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली टीमों को संघ द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details