कुल्लू: जिला के ढालपुर मैदान में गुरूवार को फुटबॉल संघ ने तीन दिवसीय जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया किया. कार्यक्रम में डीएसपी प्रियंक गुप्ता मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे.
बता दें कि तीन दिनों तक चलने वाली जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में 16 टीमों के खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे. प्रतियोगिता की रोचक बात ये है कि एक टीम में पांच खिलाड़ी भाग ले पाएंगे और फुटबॉल कोर्ट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों की संख्या सिर्फ 10 ही रहेगी. इस प्रतियोगिता में लड़कियों के बीच भी फुटबॉल मैच खेला जाएगा.