हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में उचित खेल मैदान न होने से खिलाड़ी परेशान, फुटबॉल संघ ने की ये मांग - कुल्लू फुटबॉल संघ ने एक बैठक

कुल्लू फुटबॉल संघ ने एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें संघ की कार्यप्रणाली और स्थानीय खिलाड़ियों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा की गई. इस दौरान कुल्लू जिला में उचिस खेल मैदान की मांग को जोरशोर से उठाया गया.

Football association demand

By

Published : Oct 16, 2019, 9:59 PM IST

कुल्लूः बुधवार को कुल्लू फुटबॉल संघ ने एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें संघ की कार्यप्रणाली और स्थानीय खिलाड़ियों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा की गई. इस दौरान कुल्लू जिला में उचित खेल मैदान की मांग को जोरशोर से उठाया गया.

इस दौरान फुटबॉल संघ ने संतोष ट्रॉफी में भाग लेने वाले कुल्लू के तीन खिलाड़ियों व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 2 खिलाड़ियों को विशेष रूप से सम्मानित किया. वहीं, आगामी महीने में कुल्लू में होने वाली सीनियर वर्ग की राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन के बारे में भी चर्चा की गई.

वीडियो.

बैठक को संबोधित करते हुए जिला कुल्लू फुटबॉल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि प्रदेश की टीम में तीन खिलाड़ी कुल्लू से शामिल रहे. जिन्होंने उत्तराखंड के हल्द्वानी में आयोजित हुई संतोष ट्रॉफी में भाग लिया और उन्होंने चंडीगढ़ की टीम को भी हराया. जो कुल्लू के साथ-साथ प्रदेश के लिए भी गर्व का विषय है.

वहीं, खिलाड़ी मनीष ने बताया कि कुल्लू में फुटबॉल के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन कुल्लू में उचित खेल मैदान नहीं होने से खिलाड़ियों को भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है. खिलाड़ियों ने कहा कि कुल्लू में फुटबॉल खेलने के लिए उचित मैदान न होने के बाद भी खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर खिलाड़ियों को एक अदद मैदान मिल जाए तो उनकी प्रतिभा में और अधिक निखार आ सकता है.

ये भी पढ़ें- यहां ग्रामीणों ने संभाल कर रखी हैं सदियों पुरानी मूर्तियां, लोगों का दावा...खुदाई में मिल सकता है खजाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details