हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लूः शारीरिक शोषण का शिकार हुई 400 महिलाओं को सौंपी गई राशन किटें

प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना के तहत शारीरिक शोषण का शिकार हुई महिलों को राशन किट उपलब्ध करवाई जा रही हैं. जिला कुल्लू खाद्य आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह का कहना है कि सरकारी योजना के तहत संस्था के माध्यम से 400 सेक्स वर्कर को राशन किट प्रदान की गई है.

By

Published : Jan 2, 2021, 2:13 PM IST

Food supply department distributed ration kit to women victims of physical abuse in Kullu
Food supply department distributed ration kit to women victims of physical abuse in Kullu

कुल्लूः जिला कुल्लू में शारीरिक शोषण का शिकार और सेक्स वर्कर के उत्थान के कार्य में लगी सामाजिक संस्था मानस सहाय बहुउद्देश्यीय संस्था ने खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से राशन की किट वितरित की गई. यह सुविधा संस्था ने मनाली के 400 सेक्स वर्कर दी है.

प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना के तहत यह किट उपलब्ध करवाई गई. जिला कुल्लू के मनाली में कार्य कर रही मानस सहाय बहुद्देशीय सामाजिक संस्था के सहयोग से इस कार्य को पूरा किया गया. संस्था की ओर से सेक्स वर्कर के रूप में काम कर रही 400 महिलाओं की पहचान की गई थी और उसके बाद उनकी एक सूची तैयार कर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को सौंपी गई थी.

वीडियो रिपोर्ट.

ताकि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का महिलाओं को लाभ मिल सके. इस योजना के तहत सभी महिलाओं को 400 राशन की किट प्रदान दी गई, जिससे वह अपने परिवार का गुजर-बसर करने में सक्षम हो सके. मानस सहाय बहुद्देशीय योजना के तहत सेक्स वर्कर का काम कर रही महिलाओं को एड्स जैसी बीमारी से बचाव के लिए भी विशेष रूप से जानकारी दी जाती है.

400 महिलाओं सूची विभाग को सौंपी

वहीं, उनके लिए समय-समय पर मेडिकल कैंप भी आयोजित किए जाते हैं, ताकि वह गंभीर बीमारियों से भी बची रह सके. संस्था के पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार संस्था कई तरह के सामाजिक कार्य करने का मौका मिला है और भारत सरकार की ओर से चलाई गई योजना के तहत सेक्स वर्करों की पहचान की गई. वहीं, सरकारी योजना के तहत ही उन्हें राशन भी वितरित किया गया.

कई योजनाओं का दिया जा रहा लाभ

वहीं, जिला कुल्लू खाद्य आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह का कहना है कि सरकारी योजना के तहत संस्था के माध्यम से 400 सेक्स वर्कर को राशन किट प्रदान की गई है. वहीं, विभिन्न योजनाओं का लाभ भी शारीरिक शोषण का शिकार महिलाओं को दिया जा रहा है.

गौर रहे कि जिला कुल्लू में शारीरिक शोषण का शिकार महिलाओं के कल्याण के लिए जिला प्रशासन की ओर से कई योजनाएं चलाई गई हैं, साथ ही समय-समय पर उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details