हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू दशहरा में देखने को मिलेगी प्रदेश की संस्कृति की झलक, लोक नृत्यों का होगा आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव कुल्लू में लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. विभिन्न क्षेत्रों का मिला-जुला लोकनृत्य, गायक और वादक दल प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकता है.

अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव कुल्लू में लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा

By

Published : Sep 19, 2019, 8:08 PM IST

कुल्लू: जिला में 8 से 14 अक्तूबर तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव में लोकनृत्य प्रतियोगिता करवाई जाएगी. दशहरा उत्सव कमेटी ने बताया कि कुल्लू जिला के लोकनृत्य दलों के लिए 9 से 12 अक्तूबर तक लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी.

जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रतिदिन सुबह 10 बजे से आरम्भ होगी. लोकनृत्य दलों में नर्तकों, गायकों और वादकों सहित कुल कलाकारों की संख्या 20 से अधिक नहीं होनी चाहिए और प्रस्तुति की अवधि 12 से 15 मिनट तक होगी.

प्रतियोगिता में पारंम्परिक नृत्य, गीत एवं वादन की प्रस्तुतियां ही होंगी. संबंधित दल केवल अपने ही क्षेत्र में प्रचलित नृत्य, गीत एवं संगीत प्रस्तुत कर सकते हैं. विभिन्न क्षेत्रों का मिला-जुला लोकनृत्य, गायक और वादक दल प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकता है. लोकनृत्य दलों को परंपरागत वाद्य यंत्रों का ही प्रयोग करना पड़ेगा. नर्तकों, गायकों और वादकों के परिधान एवं आभूषण परंपरागत एवं मूल होने चाहिए और निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा.

ये भी पढ़ें: सीटू ने IGMC मैनेजमेंट पर लगाए घोटाले के आरोप, न्यायिक जांच की मांग

जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले दलों को दशहरा उत्सव समिति कुल्लू द्वारा नकद पुरस्कार एवं ट्राफी प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक जिला कुल्लू के लोकनृत्य दल 5 अक्तूबर से पहले देव सदन स्थित जिला भाषा अधिकारी कार्यालय में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details