हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लाहौल स्पीति के टोजिंग नाले में आई बाढ़, देखते ही देखते बह गई बाइक, सवार बाल-बाल बचा - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

लाहौल स्पीति में भी बुधवार सुबह (Flood in Tojing Nala) से ही मौसम खराब चल रहा है. जिसके चलते घाटी के नदी नाले उफान पर हैं. बुधवार शाम के समय घाटी के टोजिंग नाला में भी बाढ़ आ गई तो वहीं, टोजिंग नाला में बाढ़ आने के चलते एक मोटरसाइकिल भी इसकी चपेट में आ गई. घटना में मोटरसाइकिल सवार भी बाल-बाल बच गया है, लेकिन मोटरसाइकिल मलबे में बह गई है.

Flood in Tojing Nala
लाहौल स्पीति के टोजिंग नाले में आई बाढ़, देखते ही देखते बह गई बाइक

By

Published : Jul 27, 2022, 6:32 PM IST

लाहौल स्पीति:हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति में भी बुधवार सुबह से ही मौसम खराब चल रहा है. जिसके चलते घाटी के नदी नाले उफान पर हैं. वहीं, बुधवार शाम के समय घाटी के टोजिंग नाला में भी बाढ़ आ गई तो वहीं, टोजिंग नाला में बाढ़ आने के चलते एक मोटरसाइकिल भी इसकी चपेट में आ गई.

घटना में मोटरसाइकिल सवार भी (Flood in Tojing Nala) बाल-बाल बच गया है, लेकिन मोटरसाइकिल मलबे में बह गई है. इसके अलावा लाहौल घाटी के रांगवे नाले में भी बाढ़ आई हुई है. जिसके चलते वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से प्रभावित हो गई है. मौसम खराब होने से यहां सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी लाइनें लग गई हैं. जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और वाहनों को फिलहाल आगे नहीं भेजा जा रहा है.

वीडियो.

घाटी के नालों में बाढ़ आने के (Bad weather in Lahaul Spiti) चलते वाहनों का चलना भी प्रभावित हुआ है और भूस्खलन का भी खतरा बढ़ गया है. घाटी के नालों में आए उफान के चलते किसानों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इन दिनों घाटी में कृषि सीजन चल रहा है और कृषि सीजन के लिए बाहरी राज्यों से भी व्यापारी खरीदारी के लिए घाटी का रुख कर रहे हैं. बता दें कि दरेज नाले में भी बाढ़ आने के कारण उदयपुर से पांगी जाने वाली सड़क बंद हो गई है और करीब 40 वाहन भी फंस गए हैं.

ये भी पढ़ें-HRTC Bus Accident in Shimla: शिमला में खाई में गिरी HRTC की बस, 25 यात्री थे सवार, 1 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details