हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर के ठंगी व पागल नाले में आई बाढ़, सड़कें ठप - rain in himachal

हिमाचल में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही (rain in himachal) हैं. जिला किन्नौर में भी पिछले 24 घंटों से बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण ठंगी व पागल नाले में बाढ़ व मलबा आया (Flood in Thangi Nala and Pagal Nala) है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Flood in Thangi Nala and Pagal Nala
किन्नौर के ठंगी व पागल नाले में आई बाढ़ व मलवा

By

Published : Aug 11, 2022, 6:14 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 9:44 PM IST

किन्नौर:हिमाचल में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. बारिश से पूरे प्रदेशभर में भारी नुकसान हुआ (rain in himachal) है. यहीं नहीं भारी बारिश के कारण आए भूस्खलन, बाढ़ और सड़क हादसों ने मासूम लोगों की भी जान ली है. अब जिला किन्नौर के ठंगी व पागल नाले में भारी बारिश के चलते बाढ़ व मलबा आया (Flood in Thangi Nala and Pagal Nala) है. जिससे जिले के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

ठंगी व पागल नाला में भारी बारिश: जिले के पूह खंड के मुरंग तहसील के तहत ठंगी गांव के समीप नाले में अचानक बारिश के शुरू होते ही भयंकर बाढ़ आई है. हालांकि इस बाढ़ से किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. वहीं, दूसरी ओर उपतहसील टापरी के समीप पागल नाले में भी बारिश के चलते मलबा आ गया (Heavy rain in kinnaur) है. जिससे जिससे राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 अवरुद्ध हो गया है और सड़कों के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. जिससे लोग परेशान हैं.

13 अगस्त तक येलो अलर्ट: वहीं, जिला प्रशासन की ओर से सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है और बेवजह बाहर न जाने को भी कहा है. बता दें कि प्रदेश भर में बारिश ने तांडव मचाया है. जिला चंबा, कुल्लू और मंडी में जगह-जगह बादल फटने और नदियों नालों के उफान पर होने से जान-माल का नुकसान हुआ है. मौसम विभाग की ओर से 13 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया (Himachal Weather Update) है.

कैलाश यात्रा पर मंडरा सकते हैं काले बादल:आपको बता दें कि जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते किन्नर कैलाश यात्रा (Kinner Kailash Yatra 2022) पर भी काले बादल मंडरा सकते हैं. क्योंकि भयंकर बारिश के दौरान किन्नर कैलाश के पैदल मार्ग फिसलन भरे हो जाते है और कैलाश के समीप छोटे बड़े नालों में बाढ़ की संभावना बनी रहती है. फिलहाल प्रशासन की ओर से किन्नर कैलाश यात्रा को अभी तक रोका नहीं गया है.

ये भी पढ़ें:मंडी में चलती बस, ट्रक और जीप पर पत्थरों की बरसात, लोगों ने भागकर बचाई जान

ये भी पढ़ें:मंडी में भारी बारिश का कहर, अब तक 177 करोड़ का नुकसान

Last Updated : Aug 11, 2022, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details