किन्नौर:हिमाचल में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. बारिश से पूरे प्रदेशभर में भारी नुकसान हुआ (rain in himachal) है. यहीं नहीं भारी बारिश के कारण आए भूस्खलन, बाढ़ और सड़क हादसों ने मासूम लोगों की भी जान ली है. अब जिला किन्नौर के ठंगी व पागल नाले में भारी बारिश के चलते बाढ़ व मलबा आया (Flood in Thangi Nala and Pagal Nala) है. जिससे जिले के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
ठंगी व पागल नाला में भारी बारिश: जिले के पूह खंड के मुरंग तहसील के तहत ठंगी गांव के समीप नाले में अचानक बारिश के शुरू होते ही भयंकर बाढ़ आई है. हालांकि इस बाढ़ से किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. वहीं, दूसरी ओर उपतहसील टापरी के समीप पागल नाले में भी बारिश के चलते मलबा आ गया (Heavy rain in kinnaur) है. जिससे जिससे राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 अवरुद्ध हो गया है और सड़कों के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. जिससे लोग परेशान हैं.
13 अगस्त तक येलो अलर्ट: वहीं, जिला प्रशासन की ओर से सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है और बेवजह बाहर न जाने को भी कहा है. बता दें कि प्रदेश भर में बारिश ने तांडव मचाया है. जिला चंबा, कुल्लू और मंडी में जगह-जगह बादल फटने और नदियों नालों के उफान पर होने से जान-माल का नुकसान हुआ है. मौसम विभाग की ओर से 13 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया (Himachal Weather Update) है.