हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

16 जुलाई से भुंतर एयरपोर्ट से शुरू होंगी नियमित उड़ानें, ये रहेगा समय - कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट

लॉकडाउन के बाद बंद पड़े भुंतर एयरपोर्ट पर 16 जुलाई से नियमित उड़ानें शुरू होने जा रही है. सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरी जाएगी. यह दिल्ली से सुबह उड़ान भरेगी. लॉकडाउन से पहले यह उड़ान कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट से परिचालित की जाती थी.

Bhuntar air service will start from July 16
भुंतर एयरपोर्ट पर शुरू होगी उड़ाने

By

Published : Jul 15, 2020, 2:34 PM IST

कुल्लूःहिमाचल प्रदेश में कल से एलायंस एयर की नियमित उड़ान शुरू हो रही है. भुंतर एयरपोर्ट से बंद पड़ी उड़ानें 16 जुलाई को फिर नियमित रूप से शुरू होने जा रही है. ये उड़ानें हफ्ते में तीन दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार होगी. कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट के निदेशक नीरज श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद बंद पड़ी दिल्ली- कुल्लू मनाली उड़ान फिर शुरू होगी. जोकि सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगी. यह दिल्ली से सुबह 6:45 से आठ बजे कुल्लू पहुंचेगी. इसके बाद कुल्लू से दिल्ली के लिए सुबह 8:45 पर उड़ान भरेगी. लॉकडाउन से पहले यह उड़ान कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट से परिचालित की जाती थी. उस समय इस उड़ान का किराया काफी महंगा था.

वीडियो रिपोर्ट

कुल्लू से दिल्ली का किराया

स्टेशन प्रबंधक एलायंस एयर के अनुसार वर्तमान में इस उड़ान को दिल्ली से कुल्लू केवल 5000-6000 रुपये एवं कुल्लू से दिल्ली 11000 से 12000 रुपये के बीच होगा. उन्होंने बताया कि जो भी हिमाचल निवासी एवं पर्यटक इस उड़ान का लाभ उठाना चाहते हैं, वे एलायंस एयर की वेबसाइट पर जाकर अपनी टिकट बुक कर सकतें है. एयरपोर्ट डायरेक्टर नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि हवाई यात्रियों के लिए दिल्ली से भुंतर के लिए किराए में भी काफी रियायत दी जा रही है.

एयरलाइन सभी सरकारी दिशा निर्देशों का पालन कर रही है और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन कर रही है. विमान में चेक-इन, बोर्डिंग और गंतव्य पर पहुंचने पर आवश्यक एहतियात बरतें जा रहे हैं.

कोरोना माहामारी के संक्रमण के खतरे को खत्म करने के लिए प्रत्येक उड़ान के बाद विमान को सख्ती से कीटाणु रहित किया जा रहा है. यह एलायंस एयर का निरंतर प्रयास है कि वह राष्ट्र की सेवा करने में निरंतर प्रयासरत है.

ये भी पढ़ें:चचेरे भाई और जीजा ने की युवक की हत्या, शव को लगाई आ

ABOUT THE AUTHOR

...view details