हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अब दिल्ली से भुंतर के बीच शुरू होंगी हवाई उड़ानें, 7 सितंबर से 24 अक्टूबर का शेड्यूल तैयार - Bhuntar to delhi flight

अब एयर इंडिया का 70 सीटर एटीआर-72 विमान दिल्ली से वाया चंडीगढ़ होकर भुंतर आएगा. दिल्ली से सुबह 8:30 बजे एयर इंडिया का विमान उड़ान भरेगा. यह विमान 9:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगा. चंडीगढ़ में आधा घंटा रुकने के बाद 10 बजे भुंतर के लिए उड़ान भरकर 11 बजे पहुंचेगा.

Bhuntar to delhi flight
भुंतर एयरपोर्ट

By

Published : Sep 3, 2020, 2:54 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 3:12 PM IST

कुल्लू:एयर इंडिया ने दिल्ली-भुंतर (कुल्लू) हवाई उड़ान में बदलाव किया है. अब एयर इंडिया का 70 सीटर एटीआर-72 विमान दिल्ली से वाया चंडीगढ़ होकर भुंतर आएगा. एयर इंडिया की ओर से जारी समर शेड्यूल में 7 सितंबर से दिल्ली-चंडीगढ़-भुंतर और भुंतर-चंडीगढ़-दिल्ली के बीच हवाई उड़ान होगी.

यह उड़ान सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगी. एयर इंडिया के भुंतर स्थित स्टेशन मैनेजर अखिलेश विजयी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए प्रबंधन की ओर से यह नई सुविधा प्रदान की जा रही है. फिलहाल 7 सितंबर से 24 अक्टूबर तक यह सुविधा दी जाएगी और उसके बाद विंटर का शेड्यूल तैयार होगा.

कोरोना के मद्देनजर एयर इंडिया प्रबंधन यात्रियों को हर तरह की सुविधा प्रदान करने को प्रयासरत है. दिल्ली से सुबह 8:30 बजे एयर इंडिया का विमान उड़ान भरेगा. यह विमान 9:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगा. चंडीगढ़ में आधा घंटा रुकने के बाद 10 बजे भुंतर के लिए उड़ान भरकर 11 बजे पहुंचेगा.

वहीं, विमान दिन में 11:30 बजे भुंतर से उड़ान भरकर 12:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगा. एक बजे चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए उड़ान भरकर 2 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. भुंतर एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से पहले की तरह ही हर सुविधा और सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत है. कोरोनाकाल में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी कार्य संपर्क रहित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में जल्द खुल सकते हैं मंदिरों के कपाट, SOP बनाने का काम शुरू

Last Updated : Sep 3, 2020, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details