हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भुंतर में खुला प्रदेश का पहला महिला नशा मुक्ति केंद्र, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने किया शुभारंभ

कुल्लू के भुंतर में प्रदेश का पहला महिला नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र खुल (Women drug de addiction center in Bhuntar) गया है. बुधवार को शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने इसका शुभारंभ किया. पढ़ें पूरी खबर...

महिला नशा मुक्ति केंद्र
महिला नशा मुक्ति केंद्र

By

Published : Jun 30, 2022, 10:23 AM IST

कुल्लू:कुल्लू के भुंतर में प्रदेश का पहला महिला नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र खुल (Women drug de addiction center in Bhuntar) गया है. बुधवार को शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने इसका शुभारंभ किया. हालांकि पहले इस केंद्र का राज्यपाल के द्वारा शुभारंभ किया जाना था, लेकिन मौसम की खराबी के चलते वह कुल्लू नहीं आ पाए. जिसके चलते शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के द्वारा यह कार्य पूरा किया गया.

इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश का यह पहला इस प्रकार का नशामुक्ति केंद्र होगा. जहां महिलाओ का भी उपचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुल्लू अस्पताल स्थित नशामुक्ति केंद्र में 6 हजार लोग अपना उपचार करवाकर नशे के चंगुल से बाहर निकल कर अच्छा जीवन व्यतीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भुंतर में एक अन्य भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें पुरूषों के लिए भी नशामुक्ति केंद्र उपलब्ध हो जाएगा. जल्द ही उसका कार्य भी पूरा किया जाएगा.

इसके बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले का विधिवत उद्घाटन किया. जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित इस मेले का समापन पहली जुलाई को हिमाचल प्रदेश अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष साधना ठाकुर करेंगी. गोविंद ठाकुर ने भारी संख्या में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और समाज को आईना दिखाने की क्षमता रखते हैं.

उन्होंने कहा कि समाज को नशे जैसी बुराई से निजात दिलाने में बच्चे एक रोल मॉडल की भूमिका निभा सकते हैं. वे अपने घर परिवारों में तथा आस-पड़ौस में अपने परिजनों को तथा अन्य लोगों को यदि नशा करने से रोकते हैं, तो निश्चित तौर पर बच्चों की बात को अधिमान मिलता है. उन्होंने कहा कि बच्चे कुसंगति से अपने आप को बचाएं और यदि किसी अन्य साथी को इस बुराई की ओर आकर्षित होते देखते हैं, तो उसे भी समझाएं. उन्होंने कहा कि बच्चों में समाज में बदलाव लाने की क्षमता है.

उन्होंने कहा कि समाज से नशा समाप्त करने के लिए पुलिस और कानून एजेंसियों को भी सख्त कदम उठाने की जरूरत है. नशे का प्रचलन दिनोदिन बढ़ रहा है, जो एक सभ्य समाज के लिये घातक है. उन्होंने कहा कि नशे का व्यापार करने वाले इसके लिये जिम्मेवार है. ऐसे व्यक्तियों को सलाखों के पीछे होना चाहिए. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने दो लाईफ सपोर्ट एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये एंबुलेंस मेहुल सीसी जॉनसन तथा जतिन गुप्ता ने जिला रेडक्रास सोसायटी को दान की हैं. उन्होंने सौफिया संस्था की थेरेपी ऑन व्हील वाहन का भी निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details