ETV Bharat Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लाहौल-स्पीति में आया कोरोना का पहला मामला, BRO का मजदूर निकला पॉजिटिव - लाहौल स्पीति कोरोना मामला

जिला लाहौल-स्पीति में कोरोना का पहला मामला सामने आया है. जिला में बीआरओ का मजदूर कोरोना संक्रमित पाया गया है, इसके बाद मजदूर को इलाज के लिए आइसोलेट किया जा रहा है.

First corona positive case in Lahaul Spiti
लाहौल-स्पीति में आया पहला कोरोना मामला
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 12:43 PM IST

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में कोरोना का पहला मामला सामने आया है. यहां बीआरओ का मजदूर कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद मजदूर को इलाज के लिए आइसोलेट किया जा रहा है.

मिली जानकारी अनुसार बीआरओ के कुछ मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया था. साथ ही इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. सैंपल में एक मजदूर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. वहीं, लाहौल घाटी में कोरोना वायरस का यह पहला मामला सामने आया है.

इससे पहले लाहौल स्पीति में कोई भी मामला कोरोना संक्रमित का नहीं आया था. बता दें कि प्रदेश का एक मात्र जिला लाहौल स्पीति ही कोरोना संक्रमण से अभी तक बचा हुआ था. वहीं, लाहौल स्पीति के डीसी केके सरोच ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मजदूर की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. इसके प्राथमिक संपर्कों के बारे में पता लगाया जा रहा है. मजदूर को इलाज के लिए आइसोलेट किया जा रहा है.

बता दें कि हिमाचल में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 900 के पार पहुंच चुका है. प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज कांगड़ा जिला में आए हैं, इसके बाद हमीरपुर दूसरे स्थान पर है. प्रदेश के अब सभी जिलों में कोरोना के मामले आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें :पांवटा के अकालगढ़ में भारी गर्मी में सूखा लोगों का गला, सात दिनों से नहीं हुई पेयजल सप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details