हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Firing in Manali : मनाली के होटल में फायरिंग, पत्नी और उसके प्रेमी को गोली मारने के बाद पति ने की खुदकुशी - Murder in manali hotel

पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते शुरू गांव में शुक्रवार सुबह फायरिंग के दौरान दो लोगों की मौत (Firing in Manali) हो गई है. वहीं, इस गोलीकांड में एक महिला भी घायल हुई है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और इस घटना के कारणों की जांच में जुट गई. पढ़ें पूरी खबर...

Firing in Manali
Firing in Manali

By

Published : Jun 24, 2022, 11:59 AM IST

Updated : Jun 24, 2022, 1:23 PM IST

कुल्लू:मनाली के होटल में फायरिंग (Firing in Hotel in Manali) का मामला सामने आया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक महिला घायल हुई है. बताया जा रहा है कि मनाली के शुरू गांव के हिमालयन ओक होटल में बीती रात पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसके बाद आज सुबह होटल के अंदर से गोली चलने की आवाज आई. होटल के कर्मचारी कमरे में पहुंचे तो मौके पर दो लोगों की गोली लगने से मौत हो चुकी थी जबकि एक महिला गोली लगने (Murder in manali hotel) से घायल थी. जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पति ने पत्नी और प्रेमी को मारी गोली-जानकारी के मुताबिक शुरू गांव में दो महिलाओं ने ये होटल लीज पर लिया हुआ है. बीती रात एक महिला ने अपने पुरुष मित्र को होटल में बुलाया था, इस बीच सुबह महिला का पति भी होटल पहुंच गया. पति ने कमरे में मौजूद अपनी पत्नी और उसके पुरुष मित्र को गोली मार दी और फिर भी खुद को भी मार ली. महिला के पुरुष मित्र और पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला को घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले में अवैध संबंधों को लेकर भी जांच कर रही है.

पुलिस कर रही मामले की जांच-सूचना मिलते ही मनाली पुलिस मौके पर पहुंच गई, एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा के मुताबिक मनाली में गोली (Firing in Manali Hotel) लगने से दो लोगों की मौत हुई है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फिलहाल होटल को सील कर दिया है.

ये भी पढ़ें:शिमला के नेरवा में छत से गिरा व्यक्ति, अस्पताल ले जाते वक्त मौत

Last Updated : Jun 24, 2022, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details