कुल्लू:जिला मुख्यालय कुल्लू के सरवरी स्थित अग्निशमन केंद्र में बुधवार से अग्निशमन सप्ताह कार्यक्रम शुरू हो गया है. शहीदी दिवस के रूप में मनाए जाने वाले इस साप्ताहिक दिवस का शुभारंभ अग्निशमन अधिकारी दुर्गा सिंह ने किया.
अग्निशमन उपकरणों की प्रदर्शनी
कार्यक्रम में अग्निशमन विभाग के कई कर्मचारी शामिल हुए. पहले दिन अग्निशमन केंद्र कुल्लू के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा. अग्निशमन केंद्र अधिकारी दुर्गा सिंह ने इस मौके पर कहा कि 14 अप्रैल, 1944 को मुंबई के डॉकयार्ड में हुए अग्नि दुर्घटना में विभाग के 600 कर्मचारी की मौत तथा 3000 लोग घायल हुए थे. इस दौरान यहां अग्निशमन उपकरणों की प्रदर्शनी को लगाकर भी उनकी विस्तृत जानकारी दी गई.
वहीं, अग्नि दुर्घटना व इसके बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा. अग्निशमन सप्ताह के तहत चलने वाले इस कार्यक्रम में अग्निशमन केंद्र के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जिला के मुख्य सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में मॉक ड्रिल द्वारा जागरूकता फैलाई जाएगी.