कुल्लू: जिला कुल्लू में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी (fire incident in Manikaran Valley) व ढालपुर से सामने आई है. आगजनी की घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, पहला मामला मणिकर्ण घाटी के छरोल नाला के साथ सड़क के करीब दो किलोमीटर दूर पेश आया. चार भाइयों के संयुक्त मकान में आग लग गई. जिससे 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. तीन मंजिला मकान में कुल 12 कमरे थे. घर से धुआं उठने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना मकान मालिक को दी और अपने स्तर पर आग को बुझाने की कोशिश की.
आग लगने के बाद तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी (Fire Incident In Kullu) गई. जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक आग ने मकान को अपने चपेट में ले लिया था. हालांकि दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था. आगजनी की इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.